यूपी में लचर स्वास्थ्य सेवाएं किसी से छिपी नहीं हैं और आए दिन सरकारी अस्पतालों में लापरवाही खबरें सामने आती हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिले का है. यहां शोहरतगढ़ CHC में एक युवक के डॉक्टर की कुर्सी पर आराम फरमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक स्थानीय मेडिकल स्टोर चलाता है, ओपीडी कक्ष की डॉक्टर कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है, जहां वह मेज पर दोनों पैर रखकर आराम कर रहा है.
यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता और दलाली के आरोपों को उजागर कर रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है.
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ़ सीएचसी के पास एक मेडिकल स्टोर संचालक का आना-जाना लगा रहता है. वह दिन भर ओपीडी कक्ष के चक्कर लगाता है और डॉक्टरों से सेटिंग करके मरीजों को गुमराह कर अपने स्टोर पर दवाइयां खरीदने के लिए भेजता है. यह पूरी तरह डॉक्टर और मरीज के बीच दलाली का काम करता है. चार दिन पहले इसी युवक ने ओपीडी कक्ष में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर मेज पर दोनों पैर रखे और आराम फरमाया. उसके सामने दो अन्य व्यक्ति भी कुर्सियों पर बैठे नजर आ रहे हैं.
किसी ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक का रवैया बेहद लापरवाह दिखाई दे रहा है, जो स्वास्थ्य संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो के बारे में जब सीएचसी अधीक्षक एके आजाद से संपर्क किया गया, तो उन्होंने मीटिंग का बहाना बनाकर कोई जवाब नहीं दिया. बताया जा रहा है कि कुर्सी पर बैठा यह युवक अधीक्षक का करीबी है, जिसके कारण मामला और संवेदनशील हो गया है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई, लेकिन वे छुट्टी पर थे. उनका फोन डॉ. प्रमोद यादव ने उठाया और बताया कि सीएमओ छुट्टी पर हैं.
वीडियो के बारे में पूछने पर डॉ. यादव ने कहा कि वीडियो प्रकाश में आया है, जिसमें ओपीडी कक्ष के डॉक्टर की कुर्सी पर किसी अन्य व्यक्ति के बैठने का मामला दिखाया गया है. अधीक्षक से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. जांच के बाद उस व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल
मेडिकल स्टोर संचालक का ओपीडी कक्ष में घुसना और डॉक्टरों से सेटिंग करना मरीजों के हितों के खिलाफ है. स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसी अनियमितताएं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को प्रभावित करती हैं और मरीजों को ठगने का माध्यम बनती हैं. स्थानीय निवासियों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएचसी में डॉक्टरों की अनुपस्थिति में ऐसे लोग हावी हो जाते हैं, जो मरीजों का शोषण करते हैं.
Input By : चंदन श्रीवास्तव
Read More at www.abplive.com