Editor’s Take: भारतीय शेयर बाजार में एक मिली-जुली तस्वीर देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ निफ्टी की लगातार 8 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा था. वहीं बैंक निफ्टी ने लगातार 9 दिनों की तेजी के साथ एक नया कीर्तिमान बनाया था. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. इसके साथ ही, वैश्विक बाजारों से भी कई महत्वपूर्ण संकेत मिल रहे हैं, जिनमें अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक संबंधों में सुधार की उम्मीद और फेडरल रिजर्व की अहम बैठक शामिल है.
भारत-अमेरिका में BTA पर बातचीत: सेंटीमेंट पॉजिटिव
अमेरिका की एक ट्रेड टीम भारत पहुंची है, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के लिए बातचीत करेगी. यह बातचीत भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद पहली बार हो रही है. इस बैठक में व्यापारिक मुद्दों को तय करने और छठे दौर की बातचीत के लिए ज़मीन तैयार की जाएगी. भले ही इस मुलाकात में टैरिफ पर कोई सीधी बातचीत न हो, लेकिन दोनों देशों के बीच फिर से बातचीत का माहौल बनना एक सकारात्मक संकेत है, जो बाज़ार के सेंटीमेंट को मजबूत कर सकता है.
अमेरिकी बाज़ारों से क्या हैं बड़े संकेत?
अमेरिकी बाज़ारों से आज कई बड़े और सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं.
Add Zee Business as a Preferred Source
ट्रंप का रुख नरम: भारत के बाद अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भी थोड़ा नरम रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि चीन के साथ ट्रेड डील पर अच्छी चर्चा हुई है और शुक्रवार को वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात करेंगे.
टिकटॉक डील: ट्रंप ने टिकटॉक डील को लेकर भी संकेत दिए हैं कि इसका फ्रेमवर्क फाइनल हो सकता है.
रिकॉर्ड प्रदर्शन: इन सकारात्मक खबरों के चलते अमेरिकी बाज़ारों ने नया रिकॉर्ड बनाया है. नैस्डैक ने लगातार 7वें दिन इंट्राडे और क्लोजिंग में नया हाई बनाया, जबकि S&P 500 ने भी 2025 में 25वीं बार रिकॉर्ड क्लोजिंग दी है.
फेड की अहम बैठक का कितना असर?
आज से फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. बाज़ार में यह लगभग तय माना जा रहा है कि फेड ब्याज दरों में कटौती करेगा. हालांकि, निवेशकों की असली नज़र फेड चेयरमैन के भाषण पर रहेगी. यह भाषण इस बात का संकेत देगा कि अमेरिका में महंगाई और विकास की दिशा क्या होगी. इसी से यह तय होगा कि क्या अमेरिकी बाज़ार अपना टॉप बना चुके हैं या अभी और दौड़ेंगे.
मार्केट के बिग डेटा: निफ्टी का ब्रेक, बैंक निफ्टी का रिकॉर्ड
निफ्टी का हाल: निफ्टी की 8 दिनों की ऐतिहासिक तेजी पर ब्रेक लगा, लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी बनी हुई है, जैसा कि पिछले 6 दिनों से हायर लो (Higher Low) बनने से पता चलता है.
बैंक निफ्टी का जलवा: बैंक निफ्टी ने लगातार 9 दिनों की तेजी के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है, जो 9 फरवरी 2021 के बाद पहली बार हुआ है. इसने 13 दिनों का हाई 55018 छुआ और 14 दिनों बाद 100 EMA के ऊपर बंद हुआ.
मिड-स्मॉलकैप: मिडकैप इंडेक्स लगातार 7वें दिन तेजी में बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स ने 34 दिनों बाद 50 DMA के ऊपर बंद होकर अपनी मजबूती दिखाई.
प्रमुख शेयर: रिलायंस दो हफ्तों की ऊंचाई पर है, जबकि एचडीएफसी बैंक अभी भी 100 EMA के पास है. आईसीआईसीआई बैंक ने लगातार दूसरे दिन 100 EMA के ऊपर बंद होकर अपनी पकड़ मजबूत की है.
FIIs-DIIs के बिग डेटा: बिकवाली-खरीददारी का खेल
विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने कल ₹2708 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की, जिसमें उन्होंने ₹1661 करोड़ के स्टॉक फ्यूचर्स भी बेचे. हालाँकि, उनकी इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 13 दिनों की ऊंचाई पर है. वहीं, घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगातार 15वें दिन ₹1933 करोड़ की खरीदारी जारी रखी है, जो बाजार को एक मजबूत सपोर्ट दे रही है.
ग्लोबल कमोडिटीज और अन्य बिग डेटा
रिकॉर्ड पर कमोडिटीज: सोना और चांदी ने घरेलू बाज़ार में नए लाइफ हाई बनाए हैं.
मेटल्स का जलवा: कॉपर 15 महीनों की ऊंचाई पर है, जबकि एल्युमीनियम और जिंक 6 महीनों की ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं.
अमेरिकी कंपनियों का प्रदर्शन: एलन मस्क ने टेस्ला के 1 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदे हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी खरीदारी है. एल्फाबेट का वैल्युएशन भी तीन ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.
डॉलर इंडेक्स: डॉलर इंडेक्स दो महीने बाद 97 के नीचे बंद हुआ है, जो उभरते बाजारों के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
Read More at www.zeebiz.com