पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एशिया कप 2025 में अगला मैच यूएई के साथ है. टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ओमान पर बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. पाकिस्तान बनाम यूएई मैच संकट में है, दरअसल पीसीबी ने आईसीसी को धमकी दी है कि अगर उनकी मांगों को माना नहीं गया तो वह टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे. चलिए बताते हैं कि अगर पाक टीम यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलती, तो ग्रुप ‘ए’ का सुपर-4 में जाने का समीकरण क्या होगा.
क्या है पाकिस्तान की मांग?
एशिया कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया था, टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने न तो सलमान अली आगा से हाथ मिलाया और न ही उनके साथ शीट बदली. इसके बाद सलमान प्रेजेंटेशन में नहीं आए. पीसीबी ने इसके लिए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदारी माना और उन्हें हटाने की शिकायत आईसीसी से की. पीसीबी ने धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह यूएई के साथ बचे हुए मैच में नहीं खेलेगी.
अगर यूएई के साथ नहीं खेली पाकिस्तान तो क्या होगा?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, टीम ने 2 में से 1 मैच जीता है और 1 हारा है. यूएई ने भी 1 मैच जीता है, टीम ने सोमवार को ओमान को हराकर सुपर-4 में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अब बुधवार को होने वाले मैच (UAE vs PAK Asia Cup 2025) की विजेता सुपर-4 में पहुंचेगी.
लेकिन अगर यूएई के खिलाफ मैच में पाकिस्तान नहीं खेलती, वॉकओवर करती है तो उनकी जिद किसी और को नहीं बल्कि उन्ही को नुकसान पहुंचाएगी. इस स्थिति में यूएई को 2 अंक मिल जाएंगे, उसके कुल 4 अंक हो जाएंगे और वह ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ जाएगी. पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी और यूएई सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी.
भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. टीम ने पहले मैच में यूएई पर बड़ी जीत दर्ज की थी, दूसरे मैच में टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया 4 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर है.
Read More at www.abplive.com