भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर एक बार फिर से बातचीत होगी. दोनों देश मंगलवार को नई दिल्ली में हाई-लेवल मीटिंग करेंगे, जिसमें ट्रेड का मसला सुलझाने की कोशिश की जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच दूरी बढ़ गई थी. हालांकि अब संबंधों में सुधार की उम्मीद की जा रही है. ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर भी बात हो सकती है.
डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और अमेरिका के चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच भारत आ रहे हैं. इस मसले पर भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा, ”अमेरिकी टीम मंगलवार (16 सितंबर) को भारतीय वार्ताकारों से मिलेगी. इसके बाद स्थिति का पता चल पाएगा. यह छठे दौर की बातचीत नहीं है, बल्कि व्यापारिक चर्चा का हिस्सा है.” वहीं वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने उम्मीद जताई है कि भारत और अमेरिका के बीच सकारात्मक बातचीत होने की उम्मीद है.
भारत-अमेरिका के बीच अभी तक कब, क्या-क्या हुआ
भारत और अमेरिका के बीच मार्च 2025 से अभी तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन छठे दौर की वार्ता रुक गई थी. दोनों देशों के बीच 26 से 29 मार्च तक पहली बातचीत हुई थी. इसके बाद ट्रंप ने 2 अप्रैल को सभी देशों पर 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ की घोषणा कर दी. भारत पर कुल 26 प्रतिशत टैरिफ लग गया. वहीं 5 अप्रैल को बेसलाइन टैरिफ लागू कर दिया गया. 21 अप्रैल को पीएम मोदी की जेडी वेंस के साथ मुलाकात हुई. भारत-अमेरिका के बीच 14 जुलाई से 18 जुलाई तक पांचवें दौर की बातचीत हुई. वहीं इसके बाद टैरिफ बढ़ा दिया गया.
ट्रंप ने भारत पर थोपा 50 प्रतिशत टैरिफ
दरअसल भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर छठे दौर की बातचीत होने वाली थी, लेकिन यह टैरिफ विवाद के बाद स्थगित हो गई थी. ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन इसके बाद रूस से तेल खरीदने की वजह से 25 प्रतिशत टैरिफ और बढ़ा दिया. ट्रंप के इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच दूरी बढ़ गई थी. इसी वजह से ट्रेड डील पर भी बात आगे नहीं बढ़ी.
Read More at www.abplive.com