पंजाब दौरे पर गए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सोमवार (15 सितंबर) को उस समय विवाद का सामना करना पड़ा, जब उन्हें गुरदासपुर जिले में रावी नदी के पार बसे एक गांव में जाने से रोक दिया गया. राहुल गांधी अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे. उन्होंने अमृतसर के घोनवाल और गुरदासपुर के गुरचक गांव का दौरा किया और वहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की, लेकिन जब वे रावी नदी के पार स्थित सीमावर्ती गांव तूर जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
राहुल गांधी और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में राहुल गांधी पुलिस अधिकारियों से सवाल करते दिखाई दिए. उन्होंने कहा, “आप मुझे कह रहे हैं कि भारत की जमीन पर आप मुझे सुरक्षित नहीं रख सकते. क्या आप यह कहना चाहते हैं?” पुलिस अधिकारी ने जवाब दिया, “हम हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए तैयार हैं.” इस पर राहुल गांधी ने पलटकर कहा, “तो फिर आप क्यों कह रहे हैं कि यह भारत का इलाका है और आप मुझे वहां सुरक्षित नहीं रख सकते? क्या वह भारत नहीं है?” उनके साथ इस दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सांसद सुखजिंदर रंधावा भी मौजूद थे.
Sad and unfortunate that @HMOIndia in collusion with @AAPPunjab government in Punjab scuttled @RahulGandhi Ji’s visit to the isolated villages like ‘Toor’, which are still cut off from the mainland and can be reached out only through boats.
These villages remain cut off even… https://t.co/tZWrccqX4U
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) September 15, 2025
कांग्रेस नेताओं ने लगाए आरोप
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्हें रोक दिया. उन्होंने सवाल किया, “अगर राहुल गांधी को भारत में पाकिस्तान से खतरा है और यहां भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आखिर कहां सुरक्षित रहेंगे?”
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पंजाब सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वहां पिछले तीन दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ता मेडिकल कैंप चला रहे हैं, फिर भी राहुल गांधी को बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं दिया गया.
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इसे शर्मनाक और असंवेदनशील बताते हुए आरोप लगाया कि यह सुरक्षा का मुद्दा नहीं बल्कि राजनीतिक फैसला था, ताकि सरकार जवाबदेही से बच सके. उन्होंने कहा, “सीमा के पास रहने वाले लोग भी हमारे ही देशवासी हैं. सिर्फ इसलिए कि वे बॉर्डर के पास रहते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि वे मदद के हकदार नहीं हैं.”
विपक्ष का आप सरकार पर सीधा निशाना
कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) की पंजाब सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि दोनों ही पार्टियों के नेता अब तक सीमावर्ती बाढ़ प्रभावित गांवों में नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें-
सबूत छुपाने का शक, आरोपी गगनप्रीत को ज्यूडिशियल कस्टडी, BMW हादसे में मृतक की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा
Read More at www.abplive.com