चैप्टर 1 – चंद्रा’? बॉक्स ऑफिस पर कौन फिसड्डी, कौन अव्वल

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्मों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. एक्शन, रोमांस, ड्रामा और हॉरर हर जॉनर की फिल्में दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. इस भीड़ में तेजा सज्जा की ‘मिराय’ बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे निकलती दिख रही है. वहीं टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ और मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स से जानते हैं कि मंडे टेस्ट में कौन पास हुआ और कौन फेल.

‘मिराय’ की चार दिन की कमाई

तेजा सज्जा और मंचू मनोज स्टारर ‘मिराय’ ने पहले दिन 13 करोड़, दूसरे दिन 15 करोड़ और तीसरे दिन 17 करोड़ रुपये कमाए. चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म का कलेक्शन थोड़ा गिरा और इसने 6 करोड़ रुपये की कमाई की. अब तक ‘मिराय’ का कुल कलेक्शन 50.60 करोड़ रुपये हो गया है.

‘बागी 4’ की 11 दिन की कमाई

टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ कौर सिंधु स्टारर ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने धीमी रफ्तार से कमाई की। 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को फिल्म ने 75 लाख रुपये बटोरे. इस तरह अब तक ‘बागी 4’ की कुल कमाई 50.40 करोड़ रुपये हो गई है.

‘द बंगाल फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत गंभीर

विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज के बाद से बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई. फिल्म ने पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे सोमवार यानी 11वें दिन फिल्म ने सिर्फ 27 लाख रुपये कमाए. अब तक ‘द बंगाल फाइल्स’ का कुल कलेक्शन महज 14.37 करोड़ रुपये है.

‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ की ताबड़तोड़ कमाई

कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ तीसरे हफ्ते में भी मजबूत कमाई कर रही है. पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 47 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने तीसरे सोमवार को 2.65 करोड़ रुपये कमाए. अब तक ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 122.05 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.

कौन अव्वल और कौन निकला फिसड्डी?

जहां एक तरफ ‘मिराय’ और ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं, वहीं ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा. आने वाले दिनों में इन फिल्मों की कमाई का ट्रेंड तय करेगा कि इनमें से कौन सी फिल्म लॉन्ग रन में टिक पाती है.

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Worldwide Collection: दुनियाभर में पस्त हुई बागी 4, पहले 10 दिनों की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप

Read More at www.prabhatkhabar.com