Diwali 2025 Pushya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र हर महीने आता है लेकिन दिवाली से पहले आने वाले पुष्य नक्षत्र का विशेष महत्व बताया गया है. इस साल दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र 14 और 15 अक्टूबर 2025 दो दिन है.
ये नक्षत्र निवेश, सोना-चांदी, संपत्ति, वाहन खरीदी, बहीखाता नवीनीकरण और दिवाली की खरीदी के लिए अत्यंत लाभकारी होता है. यही वजह है कि दिवाली से पहले लोगों को पुष्य नक्षत्र का इंतजार रहता है. आइए जानते हैं दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र में खरीदारी का मुहूर्त क्या है.
दिवाली 2025 से पहले पुष्य नक्षत्र मुहूर्त
पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदने का मुहूर्त | |
14 अक्टूबर 2025 | सुबह 11:54 से पूरी रात तक |
15 अक्टूबर 2025 | सुबह 6.22 – दोपहर 12.00 तक |
पुष्य नक्षत्र के साथ व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 11:54 – दोपहर 01:33
- अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – दोपहर 03:00 – दोपहर 04:26
- सायाह्न मुहूर्त (लाभ) – रात 07:26- रात 09:00
- रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – रात 10:33 – सुबह 03:14, 15 अक्टूबर
दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र का महत्व
पुष्य नक्षत्र धनतेरस से कुछ दिन पूर्व होता है तथा इस दिन को दीवाली की खरीदारी के लिये प्रातमिकता दी जाती है. दीवाली के समय स्वर्ण खरीदने के लिये मुहूर्त, अर्थात शुभ समय को प्राथमिकता देते हैं. पुष्य नक्षत्र एवं धनतेरस, ये दो सर्वाधिक शुभ दिन हैं, सोना खरीदना, घर में देवी लक्ष्मी को आमन्त्रित करने के समान माना जाता है. देवी लक्ष्मी धन एवं समृद्धि प्रदान करने वाली देवी हैं.
पुष्य नक्षत्र देवी लक्ष्मी का जन्म नक्षत्र है, इसीलिये पुष्य नक्षत्र को देवी लक्ष्मी को घर लाने के लिये सर्वाधिक शुभ नक्षत्र माना जाता है.
Dhanteras 2025 Date: धनतेरस अक्टूबर में इस दिन है, सोना खरीदने का मुहूर्त जान लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com