Stock Markets: आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों के लिए ग्लोबल बाजारों से तो मजबूत संकेत हैं, लेकिन आठ दिनों की तेजी पर कल ब्रेक लगाने के बाद आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में थोड़ी हलचल रह सकती है. अमेरिकी बाजारों ने चीन के साथ ट्रेड डील की उम्मीदों और फेड की बैठक से पहले नए रिकॉर्ड बनाए हैं. वहीं, घरेलू मोर्चे पर संस्थागत निवेशकों की मिली-जुली भागीदारी और कमोडिटी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि, गिफ्ट निफ्टी 7 अंकों की मामूली गिरावट लेकर फ्लैट चल रहा था. आइए आज की बड़ी खबरें और ट्रिगर्स समझ लेते हैं.
1. ग्लोबल मार्केट में नया रिकॉर्ड
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक खबरों से अमेरिकी बाजारों में उत्साह का माहौल है. नैस्डैक ने ‘डबल सेंचुरी’ लगाकर नया लाइफटाइम हाई बनाया, जबकि S&P ने भी नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. डाओ जोंस भी 50 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ ट्रेड डील पर शुक्रवार को जिनपिंग के साथ फोन पर बात करने की घोषणा की है, जिससे यह उम्मीद और भी बढ़ गई है.
2. भारत-अमेरिका ट्रेड पर बातचीत
अमेरिका की एक ट्रेड टीम भारत पहुंची है, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करेगी. हालांकि, टैरिफ और ट्रेड डील पर कोई बातचीत नहीं होगी, जिससे बाजार पर इसका सीधा असर नहीं दिखेगा.
3. कमोडिटी मार्केट में बंपर तेजी
Add Zee Business as a Preferred Source
आज सोने और चांदी ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. घरेलू बाजार में सोने ने ₹1,10,330 का तो चांदी ने ₹1,29,622 का ऑल टाइम हाई छुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना $3720 प्रति औंस के पार चला गया है. कच्चा तेल भी 1% चढ़कर $67 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बेस मेटल्स में भी तेजी जारी है, जिसमें कॉपर सवा साल की ऊंचाई पर और एल्युमीनियम व जिंक 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.
4. FIIs और DIIs की गतिविधियां
शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹2700 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की, जबकि घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगातार 15वें दिन खरीदारी जारी रखते हुए ₹1933 करोड़ के शेयर खरीदे.
5. IPO मार्केट और अन्य खबरें
आज से Euro Pratik Sales का IPO खुल रहा है, जिसका प्राइस बैंड ₹235 से ₹247 है. आरबीआई ने पेमेंट एग्रीगेटर्स के लिए लाइसेंस और ₹15 करोड़ की नेटवर्थ को अनिवार्य कर दिया है. मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी Victoris को ₹10.49 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
6. ITR भरने की तारीख बढ़ी
करदाताओं के लिए राहत की खबर है. सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख को एक दिन और बढ़ा दिया है, जिससे आज भी ITR फाइल किया जा सकेगा. इसके अलावा, रेलवे ने टिकट धांधली को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. 1 अक्टूबर से IRCTC के जरिए पहले 15 मिनट में सिर्फ आधार-वेरिफाइड यात्री ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे.
Read More at www.zeebiz.com