Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान की जर्सी पर उर्दू में क्या लिखा है? जानकर चौंक जाएंगे आप

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा की तरह सुर्खियों में रहा है. इस हाईवोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. मैदान पर एक ओर जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की चर्चा रही, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम की नई जर्सी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई.

मैच के दौरान कई फैंस की नजर पाकिस्तान की हरी जर्सी पर गई. खिलाड़ियों की जर्सी पर उनके नंबर के ठीक नीचे ऊर्दू में कुछ लिखा हुआ नजर आया, जो पहली बार देखने को मिला. लोगों के मन में सवाल उठा कि आखिर ये नया बदलाव क्यों किया गया है और उसमें लिखा क्या है?

उर्दू में लिखा गया “पाकिस्तान”

जांच करने पर सामने आया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में टीम की जर्सी में बदलाव करते हुए एक नया डिजाइन लॉन्च किया है. इस जर्सी में खिलाड़ियों के नंबर के नीचे उर्दू भाषा में “पाकिस्तान” लिखा गया है. यह बदलाव टीम की राष्ट्रीय पहचान और सांस्कृतिक जुड़ाव को दिखाने के उद्देश्य से किया गया है. पहले की जर्सी में सिर्फ नंबर और इंग्लिश में “Pakistan” का नाम होता था, लेकिन इस बार उर्दू को भी जगह दी गई है. 

मैच के दौरान जैसे ही खिलाड़ियों की जर्सी पर यह नया बदलाव कैमरे में कैद हुआ, सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा शुरू हो गई और कई पाकिस्तानी फैंस ने इस कदम की सराहना की. 

मैच का हाल

जहां तक मैच का सवाल है, पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, उनका यह निर्णय भारी पड़ गया. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट हासिल किए और पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने लक्ष्य को 15.5 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया. 

Read More at www.abplive.com