भोपाल: सीएम मोहन यादव को गोल्ड अवार्ड, 10 साहित्यकारों को भी राष्ट्रीय हिंदी भाषा सम्मान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मां और मातृभाषा से ऊपर दूसरा कोई नहीं है. मां और मातृभाषा ही हमारी सबसे बड़ी पालक हैं. इनका स्थान कोई नहीं ले सकता है, जैसे मां के चरणों में चारधाम है, उसी प्रकार मातृभाषा की गोद में आनंदधाम है. जितना सटीक हमारी मातृभाषा का व्याकरण है, उतना ही समृद्ध हिन्दी साहित्य है. उन्होंने कहा कि 52 वर्णों में गुंथी हुई हिन्दी की वर्णमाला ही हमारी पहली पाठशाला है. जो अ से अनपढ़ बच्चे की अंगुली पकड़कर ज्ञ से ज्ञानी बना दे, वही हिन्दी है. 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, ”हिन्दी विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है. अंग्रेजी और मंदारिन के बाद हिन्दी विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. हिन्दी हमारी संस्कृति को जोड़ती है. हिन्दी के बिना हमारा साहित्य, हमारी भावनाएं और हमारी संवेदनाएं यकीनन अधूरी हैं.”

भोपाल में भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार (15 सितंबर) को रवीन्द्र भवन के हंसध्‍वनि सभागार में हिन्दी दिवस के अनुक्रम में आयोजित भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य लेखन और हिंदी के व्यापक स्तर पर लोकव्यापीकरण में योगदान देने वाले देश-विदेश के हिन्दी के 10 मूर्धन्य साहित्यकारों को विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी भाषा सम्मानों से सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न साहित्यिक पुस्तकों का विमोचन भी किया. 

Be इंडियन, Buy इंडियन, हमारी-लक्ष्‍मी-हमारे पास का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान ही महाराजा विक्रमादित्‍य शोधपीठ द्वारा आयोजित विक्रमोत्‍सव 2025 को एशिया के शासकीय समारोह की विशेष श्रेणी में वॉव अवार्ड एशिया की टीम द्वारा मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव को सम्‍मान स्वरूप गोल्‍ड अवार्ड भेंट किया गया. कार्यक्रम में स्‍वदेशी जागरण अभियान अंतर्गत देश हित में द सूत्र का अभियान Be इंडियन, Buy इंडियन, हमारी-लक्ष्‍मी-हमारे पास का शुभारंभ किया गया. आरएनटीयू के विश्व हिंदी ओलंपियाड एवं विश्वरंग के पोस्टर का लोकार्पण भी इस अवसर पर किया गया.

भारत में सर्वाधिक मातृभाषा हिंदी बोली जाती है- मोहन यादव

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, ”आज ही अभियंता दिवस भी मनाया गया है. उन्होंने सभी को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दीं. भारत एकमात्र देश है, जहां सर्वाधिक मातृभाषा हिंदी बोली जाती है. भगवान श्रीराम ने हजारों साल पहले मातृभाषा की गरिमा का उल्लेख किया था. आल्हा-ऊदल के महाकाव्य में हिंदी की सुंदरता देखने को मिलती है. रानी लक्ष्मीबाई और रानी दुर्गावती पर काव्य लिखकर इसे पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए. राजाभोज के काल में कविता के रचनाकारों को स्वर्ण मुद्राएं देकर सम्मानित किया जाता था.”

मोहन यादव ने की पीएम मोदी की तारीफ

उन्होंने ये भी कहा, ”महाकवि कालिदास की रचनाओं से मालवी, भीली, कोरकू जैसी अनेक भाषाएं निकली हैं. भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने हिंदी काव्य रचनाओं को अलग स्थान दिलाया. उन्होंने 50 वर्ष के राजनीतिक जीवन में सर्वाधिक समय नेता प्रतिपक्ष के पद को सुशोभित किया. वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के हर बड़े मंच पर हिंदी भाषा में संबोधन के जरिए भारत को गौरवान्वित करते हैं. उनके पहुंचने मात्र से ही मंच प्रकाशमय हो जाता है.”

कार्यक्रम में संस्‍कृति एवं पर्यटन राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा, ”हिंदी विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे स्थान पर है. हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना और हमारे विचारों को दर्शाने वाली भाषा है. सभी सम्मानित 10 विभूतियों को मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से बधाई देता हूं. हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है. प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने की शुरुआत हुई है.”

आरएनटीयू के कुलगुरु डॉ. संतोष चौबे ने कहा, ”मध्यप्रदेश शासन द्वारा कला, संस्कृति के क्षेत्र में शुरू हुए कार्य देशभर में पहचान बना रहे हैं. विश्वरंग दुनिया के कई देशों तक फैल चुका है. मॉरीशस सहित अनेक देशों में हिंदी पढ़ाई जाती है. विश्व हिंदी ओलंपियाड 50 देशों में आयोजित हो रहा है और करीब 4 से 5 लाख लोग इसमें शामिल होंगे. विश्वरंग का समापन श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में किया जाएगा. हम मुख्यमंत्री जी को विश्व हिंदी ओलंपियाड के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करते हैं.”

अपर मुख्य सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि भारतीय भाषा अनुष्ठान हिंदी के सम्मान का एक उल्लास पर्व है. मध्यप्रदेश सरकार हिंदी को सर्वोच्च स्थान दिलाने में योगदान करने वाली विभूतियों, लेखकों, साहित्यकारों और रचनाकारों को सम्मानित कर स्वयं गौरवान्वित हो रही है.

सम्मान और अलंकरण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन 10 विभूतियों को विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी भाषा सम्मान से अलंकृत किया.

राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान

प्रशांत पोल-जबलपुर (2024)

लोकेन्द्र सिंह राजपूत- भोपाल (2025)

राष्ट्रीय निर्मल वर्मा सम्मान

रीता कौशल-ऑस्ट्रेलिया (2024)

डॉ. वंदना मुकेश- इंग्लैण्ड (2025)

राष्ट्रीय फादर कामिल बुल्के सम्मान

डॉ. इंदिरा गाजिएवा-रूस (2024)

पदमा जोसेफिन वीरसिंघे (2025)

राष्ट्रीय गुणाकर मुले सम्मान

डॉ. राधेश्याम नापित-शहडोल (2024)

डॉ. सदानंद दामोदर सप्रे-भोपाल (2025)

राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान

डॉ. के.सी. अजय कुमार-तिरुवनंतपुरम् (2024)

डॉ. विनोद बब्बर-दिल्ली (2025)

साहित्यिक पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

भारतीय भाषा आलोक –  राजेश्वर त्रिवेदी

समाज की भाषा का संकल्प – विजयदत्त श्रीधर

भोजपुरी प्रतिभाएं – डॉ. धर्मेन्द्र पारे

शिवगीता, दत्तात्रेयगीता, कपिलगीता, अवधूतगीता, भागवतगीता, यमगीता, हरिहरगीता, भृगुगीता, श्रीकृष्ण चरित्र – श्री बंकिमचन्द्रम चट्टोपाध्याय

श्रीराधा द्वापर युग की महानायिका – अशोक शर्मा एवं

लोक में वेदांत – डॉ. सरोज गुप्ता

Read More at www.abplive.com