दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का समर्थन किया है. 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद कप्तान टीम इंडिया ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ नहीं मिलाया था. उससे पहले टॉस के समय भी सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान आगा के साथ हाथ नहीं मिलाया था. उनका कहना था कि हाथ ना मिलाना टीम का फैसला था. अब इस पूरे विवाद पर सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है.
पाकिस्तान टीम पर निशाना
भारतीय टीम द्वारा हाथ ना मिलाए जाने के बाद पाक कप्तान सलमान आगा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन को बॉयकॉट किया था. सलमान के प्रेजेंटेशन में ना आने पर सुनील गावस्कर ने तंज कसते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता इससे किसी पर ज्यादा फर्क पड़ा होगा. लोग पाकिस्तानी कप्तान की हार पर बहानों के बजाय जीतने वाले कप्तान को ज्यादा सुनने के इच्छुक होंगे.
हाथ ना मिलाने पर बोले
सुनील गावस्कर ने हाथ ना मिलाने वाली कंट्रोवर्सी पर कहा, “यह एक खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होता है कि उसे क्या करना है और क्या नहीं. मैदान में बहुत बार लोग आपको गाली देते हैं या अभद्र व्यवहार करते हैं, जो कतई स्वीकार्य नहीं होता. अगर कोई आपका नाम लेकर कहे कि दूसरे खिलाड़ियों से हाथ मिलाइए, तो यह अपेक्षा करना सही नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा कि, “मैं नहीं जानता कि मैदान पर असल में क्या हुआ, उनके बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ था या नहीं. लेकिन कोई खिलाड़ी चाहता है कि वो हाथ ना मिलाए, यह उसके अधिकारों के अंतर्गत आता है.”
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस मामले की शिकायत ICC से कर चुका है, जिसमें खेल भावना से संबंधित कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया. PCB ने यहां तक कि भारत-पाक मैच में मैच रेफरी रहे एंडी पायक्रॉफ्ट को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:
UAE vs Oman Asia Cup 2025: कप्तान मुहम्मद वसीम की रिकॉर्डतोड़ पारी ने दिलाई UAE को बंपर जीत, ओमान को 42 रनों से रौंदा
Read More at www.abplive.com