Stock in Foucs: पावर सेक्टर की कंपनी को मिला ₹421 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक – stock in focus power sector company transrail lighting ltd bags rs 421 crore order

Stock in Foucs: मुंबई की ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड (Transrail Lighting Ltd) को ₹421 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इसमें अफ्रीका के नए मार्केट में बड़ा ट्रांसमिशन लाइन कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है। यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में टर्नकी EPC कंपनी के रूप में काम करती है।

ट्रांसरेल के अनुसार, इन नए ऑर्डर्स के साथ FY26 में अगस्त 2025 तक ऑर्डर इनफ्लो ₹3,500 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है, जो सालाना आधार पर 78% की ग्रोथ है।

ट्रांसरेल के MD का बयान

Transrail Lighting के MD और CEO रंदीप नारंग ने कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अफ्रीका के एक नए देश में बड़े ट्रांसमिशन लाइन ऑर्डर के साथ विस्तार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय T&D और पोल्स व लाइटिंग में मिले नए ऑर्डर्स हमारी कंपनी की क्षमताओं और बढ़ती वैश्विक मौजूदगी को दिखाते हैं।’

नारंग ने बताया कि कंपनी FY26 में ₹9,500-10,000 करोड़ की ऑर्डर इनफ्लो हासिल करने की उम्मीद कर रही है। इसके अलावा, कंपनी ब्राउनफील्ड अपग्रेड और नए ग्रीनफील्ड टॉवर प्रोजेक्ट के लिए ₹500 करोड़ से अधिक निवेश कर रही है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा। नारंग ने इस साल 22-25% के रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य हासिल करने में भरोसा जताया।

Transrail के शेयरों का हाल

सोमवार को Transrail Lighting Ltd के शेयर NSE पर 2.17% बढ़कर ₹801 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 59.36% ऊपर गया है। वहीं, इस साल यानी 2025 में स्टॉक ने 41.80% का रिटर्न दिया है। इसका 1 साल का हाई ₹855.80 और लो-लेवल ₹394.55 है। इसका मार्केट कैप ₹10.75 हजार करोड़ है।

ट्रांसरेल का बिजनेस क्या है?

Transrail Lighting Ltd पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनी है। यह टर्नकी EPC (Engineering, Procurement & Construction) प्रोजेक्ट्स में काम करती है, यानी बिजली के ट्रांसमिशन लाइन, सबस्टेशन, पोल्स और लाइटिंग सिस्टम के डिजाइन, खरीद और निर्माण का पूरा जिम्मा लेती है।

कंपनी भारत में और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी अपने प्रोजेक्ट्स करती है और ब्राउनफील्ड अपग्रेड व ग्रीनफील्ड टावर प्रोजेक्ट्स के जरिए अपनी क्षमता लगातार बढ़ा रही है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com