यूएई की जीत ने भारत को दिलाई सुपर-4 की टिकट, पाकिस्तान पर लटकी बाहर होने की तलवार, जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

Asia Cup 2025 Points Table: सोमवार (15 सितंबर) को एशिया कप 2025 के लीग चरण के दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात का सामान ओमान के साथ हुआ, जिसे यूएई ने 42 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका और हांगकांग की भिड़त देखने को मिली, जिसमें श्रीलंका ने 4 विकेट से बाजी मार ली है।

इस जीत के साथ जहां श्रीलंका ग्रुप बी की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है तो ओमान की टीम सुपर चार राउंड (Asia Cup 2025 Points Table) से बाहर हो चुकी है। यूएई की जीत के साथ ही भारत अब सुपर-चार के राउंड में प्रवेश कर चुका है, जबकि पाकिस्तान के क्वालिफाई करने पर अभी भी तलवार लटकी हुई है। चलिए आपको बताते हैं अंक तालिका (Asia Cup 2025 Point Table) के समीकरण के बारे में, जो सोमवार को दो मैचों के बार बने हैं।

Asia Cup 2025 Points Table: भारत ने किया सुपर-4 में क्वालिफाई

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है। विश्व की नंबर एक टी20 टीम अपने पद के अनुसार इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच में भारत ने यूएई को बड़े अंतर से हराया, और फिर 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर उन्हें बोरिया बिस्तर समेटने पर मजबूर कर दिया है।

बैक टू बैक दो जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप ए की तालिका (Asia Cup 2025 Points Table) में पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि उनकी अगली भिड़ंत 19 सितंबर को कमजोर ओमान के साथ होगी। लेकिन, उससे पहले ही भारत सुपर चार राउंड में प्रवेश कर चुका है।

17 सितंबर को होगा दूसरी टीम का फैसला

एशिया कप 2025 के सुपर फॉर राउंड में पहुंचने वाली टीम इंडिया पहली टीम बनी है, जबकि दूसरी टीम का फैसला 17 सितंबर को यूएई बनाम पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबले से होगा। जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करने में सफल होगी, वह 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया से भिड़ेगी।

हालांकि, इस मैच में पाकिस्तान की टीम मजबूत दावेदार मानी जा रही है, लेकिन मैन इन ग्रीन, यूएई को हल्के में लेने की भूल बिल्कुल नहीं करेगी, क्योंकि इससे पहले यूएई में खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला में मेजबान ने मेहमान टीम को कड़ी चुनौती पेश की थी।

वहीं, दूसरी तरफ ओमान की टीम लगातार दो मैच गंवा चुकी है, जिसके बाद उनका सुपर चार (Asia Cup 2025 Points Table) में प्रवेश करना काफी मुश्किल है, या फिर यह कहें कि ओमान की टीम सुपर चार राउंड में पहुंचने से पहले ही बाहर हो चुकी है। अब दूसरे स्थान (Asia Cup 2025 Points Table) के लिए 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच करो या मरो मुकाबला देखने को मिलेगा।

Asia Cup 2025 Points Table ग्रुप ए

टीम मैच जीत हार टाई एनआर पॉइंट्स एनआरआर
भारत (Q) 2 2 0 0 0 4 +4.793
पाकिस्तान 2 1 1 0 0 2 +1.649
संयुक्त अरब अमीरात 2 1 1 0 0 2 -2.03
ओमान (E) 2 0 2 0 0 0 -3.375

शुरूआती 2 मैच की तरह ओमान के खिलाफ भी बेंच गर्म करते ही रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, कप्तान सूर्या नहीं देने वाले प्लेइंग-XI में मौका

ग्रुप बी हुआ दिलचस्प

सोमवार को एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका का सामना हांगकांग से हुआ, जहां पर उन्होंने जीत के साथ ग्रुप बी की तालिका (Asia Cup 2025 Point Table) में पहला स्थान पक्का कर लिया है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर चार राउंड के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। जबकि हांगकांग की टीम अगले राउंड में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गई है। हांगकांग को तीनों मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अफगानिस्तान, बांग्लादेश की टीमें अभी भी दौड़ में बनी हुई है।

Asia Cup 2025 Points Table ग्रुप बी

टीम मैच जीत हार टाई एनआर पॉइंट्स एनआरआर
श्रीलंका (Q) 2 2 0 0 0 4 +1.546
अफ़ग़ानिस्तान 1 1 0 0 0 2 +4.700
बांग्लादेश 2 1 1 0 0 2 -0.65
हांगकांग (E) 3 0 3 0 0 0 -2.151

UAE vs OMAN: खत्म हुआ ओमान का एशिया कप 2025 का सफर, 42 रनों से झेली हार, यूएई की जीत ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता

Read More at hindi.cricketaddictor.com