नेपाल में सुशीला कार्की की सरकार में शामिल हुए 3 नए मंत्री, मंत्रालय भी हुए फाइनल

Nepal Gen-Z Protest News: नेपाल की अंतरिम सरकार में सोमवार को तीन नए मंत्रियों ने राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल की मौजूदगी में शपथ ली. इसमें कुलमन घिसिंग को ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय, ओम प्रकाश आर्याल को गृह और कानून मंत्रालय तथा रमेश्वर खनाल को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई. शपथग्रहण समारोह में स्पीकर देव राज घिमिरे शामिल नहीं हुए. प्रधानमंत्री कार्की ने आज शाम 4:30 बजे सिंह दरबार में अपनी पहली मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है, जिसमें महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है.

किसे मिला कौन सा विभाग?

सूत्रों के मुताबिक, नेपाल में मंत्री पदों के लिए अनुभवी चेहरों पर भरोसा जताया गया है. कार्की ने अपनी कैबिनेट में भ्रष्टाचार विरोधी और कई क्षेत्रों में विशेष भूमिका निभाने वाले लोगों को प्राथमिकता दी है. इन नियुक्तियों के पीछे भी जेन-जी प्रदर्शनकारियों की मांगों का ध्यान रखा गया है.

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें-भारत-रूस के रिश्ते मजबूत हैं और रहेंगे, पुतिन के विदेश मंत्रालय ने की पीएम मोदी की तारीफ

1.ओमप्रकाश अर्याल- ओमप्रकाश अर्याल को कानून और गृह मंत्री पद पर नियुक्त किया जाएगा. वे सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख वकील और सुशीला कार्की के भरोसेमंद सहायक रह चुके हैं. ओमप्रकाश ने ओली सरकार के खिलाफ 50 से ज्यादा पेटिशन दायर की थी. जो पुलिस सुधार, भ्रष्टाचार और नागरिक अधिकारों से जुड़े थें.

—विज्ञापन—

2.कुलमान घिसिंग- इनका नाम प्रधानमंत्री दावेदारों की सुची में भी शामिल था. हालांकि, उन्हें फिलहाल, ऊर्जा मंत्री के नेतृत्व की कमान सौंपी जाएगी. नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व महानिदेशक घीसिंग को ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाला माना जाता है. कुलमान ने लोडशेडिंग और जलविद्युत परियोजनाओं पर भी काम किया था. भारत और नेपाल के बीच ऊर्जा समझौते में भी उनकी अहम भूमिका थी.

3.रामेश्वर खनाल- रामेश्ववर नेपाल के पूर्व वित्त सचिव रह चुके हैं. कार्की सरकार में उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन्हें आर्थिक सुधारों का पक्षधर माना जाता है. इन्होंने कई बार टैक्स प्रणाली, बजट सुधार और विदेशी निवेश को बढ़ावा देने पर जोर देने के लिए जाना गया है.

और भी कई नाम शामिल

बता दें कि फिलहाल मंत्रिमंडल में ये तीन तय हो चुके हैं. आज इन्हें शपथ दिलाई जाएगी. मगर कुछ और लोगों के नामों पर भी चर्चाएं हो रही हैं.

  • बालांनंद शर्मा-रक्षा मंत्री.
  • पारस खड़का- युवा तथा खेलकूद मंत्री.
  • असीम मान सिंह बस्नेत- फिजिकल इंफ्र एवं यातायात मंत्री.

ये भी पढ़ें- नेपाल में सुशीला कार्की के घर के बाहर क्यों हो रहा प्रदर्शन? धरने पर बैठे मृतकों के परिजन

Read More at hindi.news24online.com