टीम इंडिया (Team India) का एशिया कप 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. भारत ने यूएई को धूल चटाने के बादू दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट के करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम अपने शुरुआती दोनों मैच जीतक ग्रुप ए में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं टीम इंडिया (Team India) अपना तीसरा मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के साथ भिड़ेगी.
इस मुकाबले से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लगभग अपनी प्लेइंग-11 फाइनल कर ली है. ऐसे में शुरूआती 2 मैच से बेंच गर्म कर रहे 3 खिलाड़ियो तीसरे मैच यानी ओमान के विरूद्ध भी मौका नहीं मिल पाएगा. चलिए आपको बताते कौन है वो खिलाड़ी…
IND vs PAK मैच की हार के बाद बौखलाया पाकिस्तान, ICC के सामने रखी ये अजीबोगरीब शर्त
कप्तान ओमान के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों नहीं देंगे मौका !
एशिया कप 2025 में एक टीम को लीग स्टेज पर कुल 3 मैच खेलने हैं. टीम इंडिया (Team India) अपने शुरुआती 2 मैच यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुका है. भारत को अपना तीसरा मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के साथ खेलना है. माना जा रहा है कि इस मुकाबले में भारत बैच पर बैठे हुए खिलाड़ियों को आजमा सकती है. मगर, ऐसा होने के चांस ना के बराबर है.
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव किसी भी खिलाड़ी शुरूआती 2 मैचों की प्लेइंग-11 में चुने खिलाड़ियों को ड्रॉप नहीं करना चाहेंगे. सूर्या ओमान के खिलाफ फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. टी20 में किसी भी टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता है. ऐसे में ओमान के खिलाफ जितेश शर्मा, रिंकू सिंह और हर्षित राणा के हाथ निराश लग सकती है. उन्हें ओमान के खिलाफ बेंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है
Team India की प्लेइंग-11 में चुना जाना मुश्किल
अजीत अगकर ने एशिया कप 2025 के लिए काफी मजबूत टीम इंडिया (Team India) का गठन किया है. इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए 15 के 15 सभी खिलाड़ी मैच विनर हैं. जिसमें प्लेइंग-11 में सिर्फ खिलाड़ियों को ही मौका मिल सकता है. ऐसे में 4 खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना स्वाभाविक है.
कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के रहते जितेश शर्मा का प्लेइंग-11 में चुना जाना असंव है. कप्तान सूर्या कभी भी अनुभवी बल्लेबाज संजू को बाहर कर जितेश को मौका नहीं देना चाहेंगे. जबकि टीम इंडिया (Team India) के पास 8 नंबर तक बल्लेबाजी है. जिसमें फिनिशर के रूप में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑल राउंडर मौजूद है. जिसकी वजह से रिंकू सिंह का एकादश में फिट हो पाना मुश्किल है.
वहीं तीसरे खिलाड़ी की बात करे तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शुरुआती 2 मैचों में मौका नहीं मिला है. वहीं इसकी भी उम्मीद ना के बराबर है कि उन्हें एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट में जगह मिले. भारत यूएई में स्पिन पिचों को ध्यान में रखते हुए सिर्फ 1 ही तेज गेंदबाज का इस्तेमाल कर रहा है. जसप्रीत बुमराह के अलावा दूसरे तेज गेंदबाज का किरदार हार्दिक पांड्या निभा रहे हैं.
पूरे टूर्नामेंट में 1 मैच भी ना खेले पिलाते रह जाएंगे सिर्फ पानी
बता दें कि भारत ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पहले मैच जिन 11 खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. कप्तान अंतिम मैच तक तक उन्ही खिलाड़ी के साथ मैदान में उतर सकते हैं.
भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव की गुंजाइश ना के बराबरा है. ऐसे में जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा पूरे टूर्नामेंट में पानी पिलाते ही रह जाएंगे. उनका 1 मैच में भी खेलना मुश्किल दिख रहा है.
ओमान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI
भारतीय टीम : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, तिलक बने कप्तान, RCB प्लेयर को सौंपी उपकप्तानी
Read More at hindi.cricketaddictor.com