भारत को मिल गई दूसरी सानिया मिर्जा? ये 16 साल की युवा खिलाड़ी करेगी बड़े-बड़े दिग्गजों का काम तमाम

India Tennis Player Sania Mirza: भारत की मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के बाद देश को अब इस खेल में एक और स्टार प्लेयर मिल सकती है. सानिया ने टेनिस में पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया है. सानिया मिर्जा विमेंस डबल्स (Women’s Doubles) में वर्ल्ड नंबर 1 प्लेयर रह चुकी हैं. वहीं सिंगल्स में सानिया ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग वर्ल्ड नंबर 27 तक हासिल की थी. वहीं अब सानिया मिर्जा ने पीटीआई से बात करते हुए भारत की उभरती युवा खिलाड़ी माया राजेश्वरन रेवती (Maaya Rajeshwaran Revathi) को भारत का नया चेहरा बताया है. भारत की इस युवा प्लेयर की उम्र अभी केवल 16 साल है.

भारत की अगली सानिया मिर्जा?

भारत की स्टार प्लेयर सानिया मिर्जा ने पीटीआई से बात करते हुए टेनिस के भविष्य को लेकर बात की. सानिया ने देश की दो उभरती खिलाड़ियों श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपति और माया राजेश्वरन रेवती के नाम लिए. सानिया मिर्जा ने कहा कि श्रीवल्ली और माया दोनों अलग-अलग उम्र की खिलाड़ी हैं. श्रीवल्ली, माया से बड़ी हैं, लेकिन माया में ज्यादा पोटेंशियल नजर आता है.

सानिया मिर्जा ने आगे कहा कि काफी समय के बाद ये सवाल सामने आया है कि मेरे बाद अब कौन आ रहा है और मुझे ये जानकर अच्छा लग रहा है कि आखिरकार अब 15-16 साल की लड़की ऐसा कर सकती है. मैं चाहती हूं कि माया को उसी के एज ग्रुप में खिलाया जाए, न कि उसे आगे के ग्रुप में डाल दिया जाए. सानिया ने आगे कहा कि जैसा अभी हमने Billie Jean King Cup में देखा कि इस टूर्नामेंट लड़कियों ने खूब जज़्बा दिखाया, जो कि इस साल की शुरुआत में ही हुआ था. इस टूर्नामेंट में श्रीवल्ली और बाकी सभी लड़कियों ने भी बेहतर परफॉर्म किया था.

माया राजेश्वरन रेवती (Maaya Rajeshwaran Revathi)

भारत की 16 साल की युवा खिलाड़ी माया राजेश्वरन रेवती अभी जूनियर लेवल पर खेल रही हैं. इस प्लेयर की इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) में  2024 में रैंकिंग जहां 92 थी, अब ये युवा खिलाड़ी इस साल आईटीएफ जूनियर रैंकिंग्स (ITF Rankings) में सितंबर 2025 तक 55 पर आ गई है. इस प्लेयर ने अगस्त में अपनी अब तक के करियर की बेस्ट रैंकिंग 54 हासिल की थी.

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद राजीव शुक्ला का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर पहली प्रतिक्रिया वायरल

Read More at www.abplive.com