पाकिस्तानी सेना पर BLA ने किया बड़ा हमला, मेजर समेत कई जवानों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के हमले में मेजर सहित पाकिस्तानी सेना के 4 सैनिक मारे गए हैं. BLA ने अपने ऑपरेशन में मेजर काकर को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट कर उनकी हत्या कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाकर शक्तिशाली आईईडी बम ब्लास्ट किया गया, इस हमले में पांच सैनिक मारे गए. यह हमला बलूचिस्तान के मांडलो जिले के शांद इलाके में एक सैन्य काफिले में शामिल एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया.

—विज्ञापन—

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जिस वाहन में सैनिक यात्रा कर रहे थे, उसके पास आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी के फटने से पांच सैनिक मौके पर ही मारे गए. मृतकों की पहचान कैप्टन वकार काकर, नायक जुनैद, नायक इस्मत, लांस नायक खान मुहम्मद और सिपाही जहूर के रूप में हुई है. विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हमला हुआ है. इससे पहले कई बार पाकिस्तान की सेना पर हमले हो चुके हैं और इसकी जिम्मेदारी BLA द्वारा ली जा चुकी है. लगातार हो रहे ये हमले पाकिस्तानी सेना के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए हैं.

खबर अपडेट की जा रही है…

Read More at hindi.news24online.com