‘मैं लोगों की पीटता था और तुम मुझे…’, बेटे आरव के बर्थडे पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के बेटे आरव 23 साल के हो गए हैं. आज उनका 23वां जन्मदिन है और इस मौके पर अक्षय ने अपने बेटे को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर आरव के साथ एक फोटो शेयर की है. इसके साथ एक्टर ने बेटे के लिए एक खास नोट भी लिखा है.


अक्षय कुमार ने लिखा-23वां जन्मदिन मुबारक हो, आरव. जब मैं 23 साल का था, तब मैं स्क्रीन पर लोगों को पीटना सीख रहा था. अब तुम्हें हर रोज मुझे हराते देखना एक अजीब सा एहसास है, चाहे टेकनीक हो, फैशन हो या डिनर टेबल पर बहस हो. देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया है यार तू. तुम मुझे अपनी ही कहानी में एक गर्वित साथी जैसा महसूस कराते हो. लव यू बेटा. मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन 23 सालों के लिए चीयर्स, क्योंकि ये तुम्हारे साथ रहे हैं.

Read More at www.abplive.com