Stock Market Highlights: 8 दिनों की तेजी के बाद लाल निशान में बंद हुए बाजार, निफ्टी 25,100 के नीचे बंद- आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली

Stock Markets: सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में सपाट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ खुले लेकिन कुछ मिनटों बाद बेंचमार्क इंडेक्सेस नीचे फिसलते दिखाई दिए और फिर पूरे दिन एक रेंज में कारोबार होता रहा. और आखिर में, 8 दिनों की तेजी के बाद बाजार गिरावट लेकर बंद हुए. निफ्टी 44 अंक गिरकर 25,069 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 81,785 पर बंद हुआ और बैंक निफ्टी 78 अंक गिरकर 54,887 पर बंद हुआ. MIDCAP इंडेक्स 263 अंकों की तेजी लेकर 58,490 पर बंद हुआ. वहीं, SMALLCAP 139 अंक ऊपर 18,129 पर बंद हुआ.रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 88.21/$ पर बंद हुआ.

निफ्टी 50 पर M&M -1.7%, ASIAN PAINTS -1.6%, CIPLA -1.5% और SHRIRAM FINANCE -1.4% पर टॉप लूजर रहे. JIO FINANCIAL 1.3%, BAJAJ FINANCE  0.7%, ETERNAL 0.6% और ULTRATECH 0.6% की हल्की तेजी के साथ बंद हुए. रियल्टी सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी. ANANT RAJ 12%, PRESTIGE EST 3.2%, BRIGADE ENT 2.4% और OBEROI REALTY 2.2% की तेजी के साथ बंद हुए.

अनिल सिंघवी की बाजार की चाल पर राय

रेंज किस तरफ तोड़ेगा बाजार?

– आज और शुक्रवार दोनों दिन का निफ्टी हाई 25139 same लेवल पर

– 25160 के ऊपर निकलने पर बढ़ेगी तेजी

– निफ्टी 24950-25050, बैंक निफ्टी 54525-54700 मजबूत सपोर्ट

– नई कमजोरी 24900 के टूटने पर ही होगी

किस लेवल के ऊपर बंद हो तो मजा  जाए?

– 8 दिन से मजबूत बाजार में ट्रेंड तेजी का

– आज 25160 के ऊपर की क्लोजिंग खोलेगी नई तेजी का रास्ता

– अगला बड़ा टार्गेट 25400-25650 का होगा

बड़ा कमाल दिखाने को तैयार बैंक निफ्टी?

– बैंक निफ्टी आज निफ्टी के मुकाबले थोड़ा बेहतर

– वो भी सिर्फ ICICI Bank की मजबूती की वजह से

– अब बड़ी रुकावट 54900-55150 की रेंज में

– HDFC Bank और SBI के सपोर्ट के बिना रुकावट को पार करना मुश्किल

– बैंक निफ्टी पर भी 55150 के ऊपर बंद होने पर मजबूती बढ़ेगी

मिडस्मॉलकैप की तेजी में क्या खरीदें?

– सेक्टर रोटेशन पर फोकस करें

– हमने पिछले हफ्ते ही PSU शेयरों की मजबूती का अंदाज लगाया था

– PSU शेयरों में भी रोटेशन के साथ तेजी

– अब रेलवे और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी

– अब तक सुस्त रहे रियल एस्टेट शेयरों में आज दिखी मजबूती

– NBFC शेयरों में भी लौटी खरीदारी

– प्राइवेट बैंक्स पर ब्रेकआउट के लिए नजर रखें

– फार्मा, ऑटो, IT में मुनाफावसूली

STOCK IN ACTION

Voda Idea:

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

– AGR मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 19 सितंबर को होने की संभावना

– इस खबर के दम पर दौड़ा शेयर

Tube Investment:

– शेयर मजबूत मोमेंटम में

– शुक्रवार को ही दी थी ‘Stock Of The Day’ में खरीदारी की राय

सेक्टोरेल इंडेक्सेस की बात करें तो रियल्टी, मेटल और ऑटो में ठीक ठाक तेजी थी, बाकी फार्मा, FMCG लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. निफ्टी 50 पर Bajaj Finance, Eternal, Bajaj Auto, Tata Motors, Hero MotoCorp में तेजी थी. वहीं, Dr Reddy’s, Infosys, Sun Pharma, HDFC Life, Shriram Finance, SBI Life टॉप लूजर्स थे. 

पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 21 अंक ऊपर 81,925 पर खुला. निफ्टी 4 अंक ऊपर 25,118 पर खुला. बैंक निफ्टी 75 अंक ऊपर 54,884 पर खुला और करेंसी मार्केट में रुपया 3 पैसे मजबूत 88.25/$ पर खुला.

महंगाई का मोर्चे पर मिलीजुली खबर

अगस्त महीने में देश की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) बढ़कर 2.07% रही, जो कि अनुमानित 1.5% से कहीं ज्यादा है. हालांकि, यह आंकड़ा चिंता का विषय है, लेकिन राहत की बात यह है कि खाने-पीने की चीजें लगातार तीसरे महीने सस्ती हुई हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि सरकार द्वारा महंगाई को नियंत्रित करने के प्रयास सफल हो रहे हैं.

विदेशी और घरेलू फंड्स की दमदार खरीदारी

भारतीय बाजारों के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक खबर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और घरेलू फंड्स (DIIs) की लगातार जारी खरीदारी है. शुक्रवार को FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में करीब 3200 करोड़ रुपए की दमदार खरीदारी की. वहीं, घरेलू फंड्स ने भी लगातार 14वें दिन खरीदारी जारी रखते हुए 1550 करोड़ रुपए बाजार में डाले. यह मजबूत खरीदारी बाज़ार के लिए एक बड़ा सपोर्ट साबित हो सकती है.

रक्षा क्षेत्र को मिलेगी बड़ी उड़ान

रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी खबर है. सरकार फ्रांस से 114 राफेल विमानों की खरीद के लिए लगभग 2 लाख करोड़ रुपए की बड़ी डील करने की तैयारी में है. इस डील की सबसे खास बात यह है कि अब राफेल विमानों के कई पार्ट्स भारत में ही बनाए जाएंगे, जिससे घरेलू रक्षा निर्माण क्षेत्र को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा.

अमेरिकी बाजारों का मिलाजुला प्रदर्शन

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. नैस्डैक 100 अंकों की तेजी के साथ अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, तो वहीं S&P 500 ने भी नया ऑल टाइम हाई बनाया. लेकिन, डाओ जोंस 275 अंक फिसलकर बंद हुआ. यह मिलाजुला प्रदर्शन भारतीय बाजारों के लिए कोई स्पष्ट संकेत नहीं देता.

गिफ्ट निफ्टी और ग्लोबल संकेत

आज सुबह गिफ्ट निफ्टी करीब 50 अंक की गिरावट के साथ 25,150 के पास कारोबार कर रहा है, जो भारतीय बाजारों के लिए एक कमजोर शुरुआत का संकेत है. जापान के बाजार आज बंद हैं, जबकि डाओ फ्यूचर्स सपाट हैं. इसके अलावा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाटो देशों से रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील और चीन पर 50 से 100% टैरिफ लगाने की बात ने भू-राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है, जिसका असर भी बाजार पर दिख सकता है.

कमोडिटी मार्केट में जोरदार तेजी

कमोडिटी बाजार में सोने और चांदी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. चांदी ने 1900 रुपए की छलांग लगाकर ₹1,29,392 का नया लाइफ हाई छुआ, जबकि सोना भी 400 रुपए चढ़कर ₹1,09,400 के पास बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी 14 साल की नई ऊंचाई पर $43 के करीब पहुंच गई है. कच्चे तेल की कीमतें भी 1% चढ़कर $67 के ऊपर कारोबार कर रही हैं. बेस मेटल्स में भी जबरदस्त चमक देखने को मिली है, जहां एलएमई कॉपर 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है.

अहम खबरें और रेगुलेटरी बदलाव

सेबी के फैसले: सेबी बोर्ड ने म्यूचुअल फंड्स का एग्जिट लोड 5% से घटाकर 3% कर दिया है. इसके अलावा, बड़े आईपीओ को मिनिमम शेयरहोल्डिंग के नियमों में छूट दी गई है. सेबी चेयरमैन ने यह भी कहा कि जल्द ही एनएसई का आईपीओ आएगा. ये फैसले बाजार में निवेश को बढ़ावा दे सकते हैं.

पीएलआई स्कीम: एसी और एलईडी लाइट्स बनाने वाली कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने आज से एक महीने के लिए पीएलआई (प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव) स्कीम के लिए आवेदन खोल दिए हैं.

आईटीआर की आखिरी तारीख: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आज आखिरी तारीख है. आयकर विभाग ने साफ कर दिया है कि तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

कुल मिलाकर, आज का बाजार ग्लोबल संकेतों और घरेलू खबरों के बीच झूलता हुआ नजर आ सकता है. निवेशकों को सावधानी के साथ कारोबार करने की सलाह दी जाती है.

Read More at www.zeebiz.com