Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर मच अवेटेड फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है. वरुण-जाह्नवी की केमिस्ट्री और फिल्म की मजेदार कहानी ने फैंस का दिल जीत लिया है. ऐसे में आइए आपको पूरी डिटेल्स देते हैं.
कैसा है ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर?
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर की शुरुआत में वरुण धवन की एंट्री ने ही दर्शकों को चौंका दिया. प्रभास के बाहुबली लुक में वरुण धवन की झलक और कटप्पा जैसे किरदार ने फैंस की हंसी रोकना मुश्किल कर दिया. करीब तीन मिनट लंबे इस ट्रेलर में एक उलझी हुई लेकिन मजेदार लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसमें रोमांस के साथ भरपूर कॉमेडी और ड्रामा भी है.
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “करण जौहर अपनी पसंदीदा जॉनर की रोमांटिक कॉमेडी लेकर आ गए हैं. बेहतरीन ट्रेलर.”
Karan Johar is back with his favourite genre rom com. Excellent trailer
— Varinder Sinngh (@varindersingh24) September 15, 2025
दूसरे फैन ने कहा, “ट्रेलर पहले से ही मसाले और ड्रामा से भरपूर है. अब 2 अक्टूबर तक के दिन बचे हैं.”
Trailer already full of spice & drama 🔥 Now counting days till 2nd Oct 😍🍿 #SunnySanskarKiTulsiKumari
— Film To Finale (@FilmtoFinale) September 15, 2025
फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के साथ रोहित सुरेश शराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़े: Jolly LLB 3 Advance Booking Report: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म ने की बंपर शुरुआत, एडवांस बुकिंग में धड़ल्ले से बेच दिए इतने टिकट्स
Read More at www.prabhatkhabar.com