Vitamin D Benefits in Chemotherapy: आज से ही लेना शुरू कर दें थोड़ा-थोड़ा विटामिन D, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में मिलेगी मदद

Vitamin D Benefits in Chemotherapy: ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम और गंभीर बीमारियों में से एक है. इसकी कठिन इलाज की प्रक्रिया मरीज और परिवार दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण होती है. लेकिन हाल ही में ब्राज़ील से आई एक रिसर्च ने मरीजों को नई उम्मीद दी है. इस अध्ययन में पाया गया कि विटामिन D की एक छोटी-सी रोज़ाना खुराक, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज यानी कीमोथेरेपी को और अधिक प्रभावी बना सकती है.

यह अध्ययन साओ पाउलो स्टेट यूनिवर्सिटी के बोटुकाटू स्कूल ऑफ मेडिसिन में की गई है. इसमें 45 साल से अधिक उम्र की 80 महिलाओं को शामिल किया गया, जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी शुरू करनी थी.

  • आधी महिलाओं को रोजाना 2,000 IU (International Units) विटामिन D दिया गया.
  • बाकी आधी महिलाओं को placebo pills यानी नकली दवा दी गई.

6 महीने बाद नतीजे चौंकाने वाले थे, विटामिन D लेने वाली 43 प्रतिशत महिलाओं में कैंसर पूरी तरह खत्म हो गया, जबकि प्लेसीबो लेने वाली महिलाओं में यह आंकड़ा केवल 24 प्रतिशत था.

ये भी पढ़े- Diabetes Drug Benefits: डायबिटीज की इस दवा से हो सकता है हार्ट और किडनी की बीमारियों का इलाज, रिसर्च में हुआ खुलासा

नियोएडजुवेंट कीमोथेरेपी और विटामिन D

यह सभी महिलाएं neoadjuvant chemotherapy ले रही थीं. इस तरह की कीमोथेरेपी सर्जरी से पहले दी जाती है, ताकि ट्यूमर छोटा हो जाए और ऑपरेशन आसान हो सके. रिसर्च में यह पाया गया कि जिन महिलाओं के शरीर में विटामिन D की कमी थी, उनमें सप्लीमेंट लेने के बाद इसका स्तर बढ़ा और यह इलाज में सहायक भी रहा है.

विटामिन D की भूमिका

विटामिन D सिर्फ हड्डियों को मजबूत करने और कैल्शियम को बढ़ाने के लिए नहीं होता, बल्कि यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है. यही वजह है कि यह कई बीमारियों से लड़ने में मददगार हो सकता है.

ज्यादा मात्रा लेना हो सकता है नुकसानदायक

जहां विटामिन D के फायदे हैं, वहीं इसका अधिक सेवन नुकसान भी कर सकता है. बहुत ज्यादा खुराक लेने से उल्टी, कमजोरी और किडनी स्टोन जैसी समस्याएँ हो सकती हैं.

  • युवा महिलाओं के लिए रोजाना 600 IU विटामिन D लेना सही है.
  • बुजुर्गों के लिए यह मात्रा 800 IU है.
  • इस अध्ययन में केवल 2,000 IU की छोटी खुराक इस्तेमाल की गई, जो सुरक्षित मानी जाती है.

इस अध्ययन से यह संकेत मिलता है कि विटामिन D, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी की सफलता बढ़ा सकता है. लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि बड़े पैमाने पर और अधिक रिसर्च की जरूरत है. शुरुआती नतीजे बताते हैं कि विटामिन D कैंसर मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण बन सकता है और इलाज की राह को आसान बना सकता है.

इसे भी पढ़ें- Brain Eating Amoeba: ब्रेन ईटिंग अमीबा से केरल में 5 की मौत, जानें यह कितना खतरनाक और बचने के तरीके?

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com