Mutual Fund Holding: ITC-Maruti छूटे पीछे, Eternal अब म्यूचुअल फंड्स की टॉप-10 होल्डिंग्स में, चेक करें पूरी लिस्ट – mutual fund holding stocks zomato parent eternal now among top 10 most-valued stocks in mf kitty

Mutual Fund Holding: वैल्यूएशन के हिसाब से निफ्टी 50 (Nifty 50) के सबसे महंगे स्टॉक एटर्नल (Eternal) में म्यूचुअल फंड्स की होल्डिंग रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है। जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल अब आईटीसी. मारुति सुजुकी और सन फार्मा जैसे दिग्गजों को पछाड़कर म्यूचुअल फंड्स के टॉप होल्डिंग्स में जगह बना ली है। अगस्त के आखिरी में 43 म्यूचुअल फंड्स के पास एटर्नल के ₹71,746 करोड़ के शेयर थे। वहीं टॉप पर बात करें तो अभी भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) बना हुआ है। वैल्यूएशन की बात करें तो एटर्नल का 12-महीने का ट्रेलिंग प्राइस-टू-अर्निंग्स रेश्यो करीब 950 गुने पर है।

शेयरों की तेजी के साथ एटर्नल म्यूचुअल फंड की पसंद के रूप में तेजी से उभरा है। वर्ष 2023 में यह 108%, वर्ष 2024 में 124% और मार्केट की तेज उठा-पटक के बावजूद वर्ष 2025 में 16% से अधिक बढ़ चुका है। इस पर ब्रोकरेजेज के रुझान की बात करें तो इसे 29 ने खरीदारी और चार ने सेल रेटिंग दी है, जबकि इस साल की शुरुआत में 24 खरीदारी और 2 सेल रेटिंग थीं।

Mutual Fund Holding: टॉप पर HDFC Bank अभी भी

अगस्त के आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स की टॉप होल्डिंग्स में पहले स्थान पर अभी भी एचडीएफसी बैंक है। 45 फंड्स के पास इसके ₹3.13 लाख करोड़ के शेयर हैं। इसके बाद 46 फंड्स के पास आईसीआईसीआई बैंक के ₹2.47 लाख करोड़ और 45 फंड्स के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के ₹1.75 लाख करोड़ के शेयर हैं। टॉप-3 के बाद होल्डिंग्स में चौथे स्थान पर 45 फंडों के साथ ₹1.25 लाख करोड़ क इंफोसिस के शेयर, पांचवें स्थान पर भारती एयरटेल के ₹1.22 लाख करोड़ के शेयर, छठे स्थान पर ₹1.09 लाख करोड़ के एक्सिस बैंक के शेयर, सातवें स्थान पर ₹1.05 लाख करोड़ के एसबीआई के शेयर और आठवें स्थान पर ₹1.05 लाख करोड़ के एलएंडटी और नवें स्थान पर ₹77,242 करोड़ के कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हैं। ACE इक्विटी की रिपोर्ट के मुताबिक दसवें स्थान पर अगस्त महीने के आखिरी में म्यूचुअल फंड्स के पास ₹71,746 करोड़ के शेयरों के साथ एटर्नल रहा।

किन म्यूचुअल फंड को Eternal अधिक पसंद?

बड़े इंस्टीट्यूशनल निवेशकों में एसबीआई म्यूचुअल फंड की एटर्नल में होल्डिंग ₹9,908 करोड़ की है। इसके बाद एटर्नल में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की ₹7,746 करोड़ और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की ₹6,253 करोड़ की होल्डिंग है। बाकी निवेशकों की बात करें तो एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास इसके ₹5,218 करोड़, यूटीआई म्यूचुअल फंड के पास ₹5,200 करोड़, निप्पन इंडिया म्यूचुअल फंड के पास ₹5,100 करोड़, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के पास ₹5,099 करोड़, एक्सिस म्यूचुअल फंड के पास ₹4,987 करोड़, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के पास ₹3,416 करोड़, फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड के पास ₹2,807 करोड़ और केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के पास ₹2,617 करोड़ के शेयर हैं।

म्यूचुअल फंड्स का एटर्नल पर भरोसा मजबूत बना हुआ है, क्योंकि एनालिस्ट्स का अनुमान है कि इसके मुख्य फूड डिलीवरी बिजनेस का तीन साल में मार्जिन बढ़ेगा और फ्री कैश फ्लो मजबूत होगा। इसे कम कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल एफिसिएंसी में सुधार से सपोर्ट मिलेगा। इनसे कंपनी के क्विक कॉमर्स बिजनेस की फंडिंग को भी सपोर्ट मिलेगा जिसके इस वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही तक ऑपरेटिंग लेवल पर मुनाफे में आने की उम्मीद है। रेवेन्यू में 42% की ग्रोथ का अनुमान है। नेट प्रॉफिट को लेकर कंपनी पहले से ही अच्छी स्थिति में हैं।

क्विक कॉमर्स मार्केट की बात करें तो इसमें तेजी आ रही है। एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस मिलकर इस सेगमेंट की मौजूदा कंपनियों ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और जेप्टो को टक्कर दे रही हैं। एनालिस्ट्स के मुताबिक ब्लिंकिट आक्रामक तरीके से अपने स्टोर्स और कस्टमर बेस को बढ़ा रहा है। कॉम्पटीटर्स की तुलना में इसकी यूनिट इकोनॉमिक्स मजबूत है जो बेहतर ऑपरेटिंग मार्जिन में बदल रही है। एनालिस्ट्स के मुताबिक ₹18,860 करोड़ के कैश रिजर्व के साथ एटर्नल मार्केटिंग को आगे बढ़ाने और डार्क स्टोर का विस्तार करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। 

Read More at hindi.moneycontrol.com