‘बस एक गलती और नॉर्थ कोरिया…’, अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया को तानाशाह की बहन ने क्यों दी धमकी?

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया के ज्वाइंट मिलिट्री ऑपरेशन की कड़ी निंदा की है. किम यो जोंग ने इन देशों को धमकी देते हुए कहा कि अगर मिलिट्री एक्सरसाइज करनी है तो करो, लेकिन एक भी लापरवाही दोनों देशों पर भारी पड़ सकती है. कोई गलती हुई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बता दें कि अमेरिका, साउथ कोरिया और जापान प्योंगटेक के कैंप हम्फ्रीज में मिलिट्री एक्सरसाइज करने वाले हैं. 

किम यो जोंग ने धमकी देते हुए कहा कि इस मिलिट्री एक्सरसाइज से अगर नॉर्थ कोरिया को कोई खतरा दिखाई देता है तो ये किसी के लिए भी ठीक नहीं होगा. तानाशाह की बहन ने कहा कि इन देशों द्वारा गलत जगह पर लापरवाही से किया गए बल प्रयोग से निश्चित ही प्रतिकूल परिणाम आएंगे. 

अमेरिकी मिलिट्री एक्सरसाइज पर क्यों भड़का NK?

नॉर्थ कोरिया ने कहा कि अगर ये देश एक्सरसाइज के जरिए मिलिट्री पॉवर दिखाना जारी रखते हैं तो वो जवाबी कार्रवाई करेगा. उत्तर कोरिया के टॉप अधिकारी पाक जोंग चोन ने कहा कि और भी कड़े जवाबी कदम उठाए जाएंगे. 

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यह दोनों देशों के बीच पहली मिलिट्री एक्सरसाइज होगी. दोनों ही देशों ने नॉर्थ कोरिया के साथ बातचीत फिर से शुरू की है. इसी बीच वो अमेरिका और जापान के साथ मिलकर सैन्य अभ्यास भी करने जा रहा है, जिसकी वजह से उत्तर कोरिया भड़क गया है. 

साउथ कोरिया की सुरक्षा क्यों करता है अमेरिका?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को अपना दोस्त बता चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वो किम जोंग को किसी भी और नेता से ज्यादा जानते हैं. इतना ही नहीं ट्रंप ने कहा था कि जल्दी ही उनकी किम से मुलाकात भी होगी. बता दें कि अमेरिका साउथ कोरिया की सुरक्षा करता है क्योंकि कोरियाई युद्ध के बाद 1953 में यूएस और साउथ कोरिया के बीच डील हुई थी, जिसके तहत उसे नॉर्थ कोरिया से बचाने का वादा किया गया था.

यह भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान के दोस्त तुर्किए के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को खरीदेगा भारत? जानें क्यों होने लगी चर्चा

Read More at www.abplive.com