Gold Price Today: गोल्ड को मुनाफावसूली ने किया हिट, लेकिन सर्राफा बाजार में अब भी भाव रिकॉर्ड हाई के पास

Gold Price Today: सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. भारतीय बाजार में सोने की कीमतें पिछले हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से थोड़ी नीचे फिसलीं, जबकि चांदी में मामूली बढ़त रही. सोमवार को सोने का हाजिर भाव ₹1,09,245 प्रति 10 ग्राम पर था, जो पिछले बंद भाव ₹1,09,370 से ₹125 नीचे रहा. पिछले हफ्ते ₹1,09,840 का नया लाइफटाइम हाई बनाने के बाद इसमें मुनाफावसूली हावी रही. 

दूसरी ओर, चांदी ₹1,28,921 प्रति किलोग्राम के भाव पर थी, जिसमें ₹83 की मामूली बढ़त दर्ज की गई. चांदी ने भी पिछले हफ्ते ₹1,29,392 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ था, और कीमतें अभी भी अपने ऑल टाइम हाई के करीब बनी हुई हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें सोमवार को हल्की नरमी के साथ खुलीं. स्पॉट गोल्ड 0.2% गिरकर $3,633.86 प्रति औंस पर आ गया, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.4% गिरकर $3,671.30 पर कारोबार कर रहे थे.

गोल्ड के लिए ट्रिगर

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

बाजार में यह नरमी मुख्य रूप से मुनाफावसूली और डॉलर में आई थोड़ी मजबूती के कारण है. हालांकि, निवेशकों की नजर इस हफ्ते होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर टिकी है. अमेरिका में कमजोर रोजगार आंकड़ों के बाद फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है, जिससे सोने की कीमतों को निचले स्तरों पर सपोर्ट मिल सकता है.

कुल मिलाकर, सोने में थोड़ी बहुत मुनाफावसूली दिख रही है, लेकिन फेड की संभावित दर कटौती के चलते इसकी तेजी का रुझान बना रहने की उम्मीद है.

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी रिकॉर्ड हाई के पास

सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को तेजी देखी गई. सोने का दाम बढ़कर फिर 1.10 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी की कीमत ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 1,09,707 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि इससे पहले गुरुवार को 1,09,097 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. 24 कैरेट सोने में 24 घंटों में 610 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 1,00,492 रुपए हो गई है, जो कि इससे पहले 99,933 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 82,280 रुपए हो गया है, जो कि पहले 81,823 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई है और यह ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है. चांदी का दाम 3,509 रुपए बढ़कर 1,28,008 रुपए प्रति किलो था. एलकेपी कमोडिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि ओवरबॉट होने के बावजूद टैरिफ और डीडॉलराइजेशन थीम के चलते कीमतों को समर्थन मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सोने आने वाले सत्रों में 1.07 लाख रुपए से लेकर 1.12 लाख रुपए के बीच रह सकता है.

Read More at www.zeebiz.com