Kumbh Saptahik Rashifal: कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत बेहतर रहेगी. आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे. ऑफिस का माहौल आपके पक्ष में रहेगा और सीनियर व जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा. उनकी मदद से आप अपने टारगेट को समय पर पूरा कर पाएंगे. आपके कामकाज की ऑफिस में प्रशंसा होगी.
करियर और व्यवसाय
इस सप्ताह करियर और बिजनेस में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत और प्रदर्शन को सराहा जाएगा. व्यापारी वर्ग के लिए समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. बिजनेस में लाभ के योग हैं और बाजार में आपकी साख मजबूत होगी.
आर्थिक स्थिति
वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. आप सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर खर्च कर सकते हैं. भूमि, भवन या वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. खर्च बढ़ने के बावजूद आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी.
शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा
स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई-लिखाई में लगेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को शुभ समाचार मिल सकता है. यह समय मेहनत करने और सफलता पाने के लिए अनुकूल है.
पारिवारिक और सामाजिक जीवन
पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. घर-परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. माता-पिता से लाभ और सहयोग की प्राप्ति होगी. मिड वीक में परिवार के साथ घूमने-फिरने या पिकनिक का प्रोग्राम बन सकता है.
प्रेम और दांपत्य जीवन
लव लाइफ आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी. प्रेम संबंध गहरे होंगे और लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. विवाहित लोगों के जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. संतान से जुड़ी उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
स्वास्थ्य राशिफल
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा सतर्क रहने की सलाह देता है. मौसमी बीमारियों का असर हो सकता है, इसलिए खान-पान पर विशेष ध्यान दें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com