पिछले कुछ दिनों से आपने व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक समेत हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों की 3D इमेजेज देखी होंगी. इन 3D इमेजेज यानी Nano Banana 3D Figurine को Google Gemini की मदद से तैयार किया जाता है. बीते हफ्ते के दौरान दुनियाभर में गूगल जेमिनी से इतने 3D Figurine बनाए गए हैं कि यह प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बन गई है. लोग अपने 3D Figurine बनाने के लिए धड़ाधड़ इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं.
3D Figurine ने कर दिया कमाल
गूगल ने 26 अगस्त को Nano Banana को लॉन्च किया था. यह एक इमेजिंग टूल है, जो असली जैसी दिखने वाली तस्वीरें तैयार कर सकता है. गूगल ने इसे जेमिनी में इंटीग्रेट किया है. इसकी लॉन्चिंग के बाद से लेकर 9 सितंबर तक कंपनी को 2.3 करोड़ नए यूजर्स मिले हैं. इस वजह से गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बन गई है. अमेरिका में इसने ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है.
क्या है Nano Banana के फीचर्स?
यह गूगल का एक AI टूल है. इसकी मदद से यूजर्स इमेज जनरेट कर सकते हैं. इसके अलावा यह इमेज के असली सब्जेक्ट को बदले बिना उसे मॉडिफाई और कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन देता है. इसमें स्टाइल ट्रांसफर और अलग-अलग फोटोज को मर्ज करने का भी ऑप्शन मिलता है. गूगल ने बताया कि इस टूल के लॉन्च होने के बाद पहले दो हफ्तों में दुनियाभर में इससे 50 करोड़ से ज्यादा तस्वीरें एडिट की गई थीं.
कैसे बनाएं 3D Figurine?
अगर आप Nano Banana 3D Figurine बनाना चाहते हैं तो आपको जेमिनी ऐप या वेबसाइट की मदद लेनी पड़ेगी. इमेज बनाने के लिए गूगल जेमिनी की ऐप या वेबसाइट पर जाएं और अपनी इमेज अपलोड करें. इसके बाद आपको इसे 3D Figurine बनाने के लिए प्रॉम्प्ट डालना पड़ेगा. प्रॉम्प्ट देने के कुछ ही देर बाद आपके लिए 3D Figurine बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UPI यूज करते समय कभी न करें ये गलतियां, पलक झपकते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Read More at www.abplive.com