एशिया कप 2025 के ग्रुप ए का सबसे रोमांचक मैच रविवार (14 सितंबर) को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंद दिया. इंडिया ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की है. वहीं टीम इंडिया की शानदार जीत पर दिल्ली में फैंस खुशी से झूम उठे.
दिल्ली में क्रिकेट फैंस ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि टीम इंडिया ये मैच जीत गई है. एक तरह से हमने पहलगाम का एक बार फिर बदला ले लिया है. वहीं अन्य प्रशंसक ने कहा कि ये हमारी सफलता है. जब भी हम पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होते हैं तो हम बहुत अलग ही होते हैं. और इस जीत पर हमें गर्व है.
Delhi: Locals share their views on India’s victory against Pakistan in the Asia Cup.
A local says, “…Whether it’s fighting on the border or competing in sports, no one has matched India’s performance…” pic.twitter.com/SVVTG73x1M
— IANS (@ians_india) September 14, 2025
इसके अलावा इंडिया गेट पर फैंस ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया. एक क्रिकेट फैन ने कहा कि बहुत समय के बाद भारत पाकिस्तान के बीच ये मैच हुआ है. उन्होंने कहा कि हम हमेशा पाकिस्तान को हराते हुए आए हैं और आगे भी हराएंगे.
Read More at www.abplive.com