दिल्ली में तेज रफ्तार BMW ने बाइक को मारी टक्कर, वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

दिल्ली में रविवार (14 सितंबर, 2025) को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सेंट्रल वर्ज से टकराई और फिर असंतुलित होकर बाई ओर चल रही बस से जा भिड़ी. यह हादसा दिल्ली के धौला कुआं इलाके में दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास हुई. इस हादसे में बाइक सवार शख्स की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है.

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे मृतक

जानकारी के मुताबिक, मृतक शख्स की पहचान हरि नगर निवासी नवजोत सिंह के रूप में की गई है, जो भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में डेप्यूटी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे. नवजोत सिंह रविवार (14 सितंबर, 2025) को अपनी पत्नी के साथ बाइक से बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान धौला कुआं इलाके में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे के बाद घायल दंपती को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराने के बजाए 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर के न्यू लाइफ अस्पताल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टर ने घायल नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उनकी पत्नी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है.

गुरुग्राम निवासी महिला चला रही थी BMW कार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस BMW कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मारी, उसे गुरुग्राम निवासी महिला चला रही थी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का पति कारोबारी है. इस सड़क हादसे में आरोपी महिला और उसका पति भी घायल हो गया है, जो अस्पताल में भर्ती है.

हादसे के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस भीषण सड़क हादसे के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है. वहीं, FSL टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. हादसे के बाद सड़क पर पलटी BMW कार और डिवाइडर के पास मिली बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः ‘घुसपैठियों को संरक्षण देकर जनसंख्या संतुलन बिगाड़ा’, असम में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

Read More at www.abplive.com