Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया था। यूएई के खिलाफ पूरे 9 विकेट से जीत के बाद टीम ने पाकिस्तान को भी 7 विकेट से शिकस्त दी है। एक बार फिर से टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी अहम भूमिका अदा की। उन्होंने कुल 3 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। बता दें, पिछले मैच में यूएई के खिलाफ भी कुलदीप यादव ही प्लेयर ऑफ द मैच थे।
ये भी पढ़ें- “जीत गए भिखारियों की औलादों से…” भारत के हाथों हार झेल पाकिस्तान टीम ने करवाई अपनी किरकिरी, फैंस ने लगाई क्लास
Kuldeep Yadav बने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो
भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम योगदान दिया है। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। बैक टू बैक ये खिताब हासिल करने के बाद कुलदीर ने अपनी सफलता का राज भी खोला है। उन्होंने कहा कि
‘सिंपल। बस योजनाओं पर अमल करें। बस देखें कि कौन बल्लेबाजी कर रहा है और उसके अनुसार प्रतिक्रिया दें। मेरे पास अपनी योजनाएँ थीं और मैंने उन्हें क्रियान्वित किया। पहली गेंद हमेशा विकेट लेने वाली गेंद होती है, बस उस मानसिकता के साथ जाना होगा और विकेट लेने वाली गेंद पर अमल करना होगा। बल्लेबाज़ शायद सेट हो गया है लेकिन वह पहली बार मेरा सामना कर रहा है।’
Kuldeep Yadav बोले विविधता का करता हूं काफी उपयोग
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वो विविधताओं का काफी इस्तेमाल करते हैं। कुलदीप यादव ने कहा कि ‘मुझे अब भी लगता है कि मुझे वास्तव में अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है। कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं बहुत अधिक विविधताओं का उपयोग करता हूं।’
पाकिस्तान के खिलाफ Kuldeep Yadav ने लिए 3 विकेट
भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में 14 सितंबर को एशिया कप का मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने कुल 4 विकेट अपने नाम कर लिए। उन्होंने दो विकेट एक ही ओवर में निकाले। इस दौरान वो हैट्रिक से चूक गए। कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए हैं।
🔥அதிரடி சரவெடி மாமே.. பேக் டு பேக் விக்கெட் தூக்கிய Kuldeep Yadav 🤩
📺காணுங்கள் #INDvPAK உங்கள் சோனி ஸ்போர்ட்ஸ் நேரலை டிவி சேனல் & சோனி லைவ்#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/jPrJOdXElD
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
ये भी पढे़ं- W,W,W… कुलदीप यादव बने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बुरा सपना, विकेटों की लगाई झड़ी
Read More at hindi.cricketaddictor.com