राष्ट्रीय राजमार्ग 03 के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी की बेतरतीब और बरसात के मौसम में की गई कटिंग से पुलिस चौकी टोनी देवी के बिलकुल नजदीक चार रिहाईशी मकान गिरने की कगार पर आ खड़े हुए हैं. शनिवार सुबह हुई बारिश से इन मकानों को सपोर्ट दिए हुए डंगे जो की निर्माण कंपनी की कटिंग के कारण क्षतिग्रस्त हुए थे वह गिर गए. जिससे इन मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है.
एंशो देवी, निर्मला देवी कुलदीप सिंह और हरनाम सिंह देवी को अपने मकानों के गिरने के अंदेशा दिन रात सता रहा है. इन्होंने इस संभावित खतरे के चलते खेती-बाड़ी सहित अन्य काम करना भी छोड़ दिया ताकि दुर्घटना के वक्त खुद और अपने परिवार को लेकर बाहर निकलकर जान बचा सके.
लोग कम्पनी और प्रशासन के आगे हो चुके हैं बेबस
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले बरसात के मौसम में निर्माणाधीन कंपनी ने मनाही करने के बावजूद कटिंग कर दी और इन लोगों की जान जोखिम में डाल दी. लोगों का कहना है कि एनएच निर्माण कम्पनी ने तांडव मचा रखा है, और लोग कम्पनी और प्रशासन के आगे बेबस हो चुके हैं, कंपनी की लापरवाही के चलते उनके घरों को नुकसान पहुंच रहा है, खून पसीने की कमाई से बनाए गए घरों को मिट्टी में मिलाकर रख दिया है.
न्याय के लिए बैठे हैं आमरण अनशन पर
एक ओर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर इसी राष्ट्रीय राजमार्ग एक बेतरतीब कार्य प्रणाली और प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं ताकि लोगों को न्याय मिल सके, इसके बावजूद निर्माणाधीन कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ा, वहीं आमरण अनशन पर बैठे चन्द्रशेखर ठाकुर का कहना है कि लोग कम्पनी की तानाशाही से परेशान और दुखी हो चुके हैं, लोगों के तकरीबन साढे़ चार सौ घर, दुकान, रास्ते और आंगन तबाह चुके हैं, करोड़ों की सार्वजनिक सम्पति के साथ पांच स्कूल बरबाद हो चुके हैं.
चन्द्रशेखर ने कहा कि अहिंसा के रास्ते पर चलते हुये वे जनता की आवाज को बुलन्द कर रहे हैं और उनकी लड़ाई कम्पनी से नहीं बल्कि व्यवस्था से है, और आमरण अनशन के माध्यम से हम अपना संदेश व्यवस्था देखने वालों तक पंहुचा रहे हैं.
भोरंज विधायक सुरेश कुमार भी बैठ सकते हैं अनशन पर
जानकारी मिली है कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार भी कल रविवार को अवाहदेवी मंदिर से पैदल अनशन स्थल पर पहुंचेंगे. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक चंद्रशेखर द्वारा किए जा रहे अनशन को मजबूती दिलाने और भोरंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पीड़ितों से प्रभावित और पीड़ितों को लोगों को न्याय दिलाने के लिए भी भोरंज विधायक सुरेश कुमार भी अनशन पर बैठ सकते हैं.
काबिले गौर है कि टोनी देवी के झनिक्कर से लेकर अवाहदेवी तक का एक बडा क्षेत्र भोरंज विधानसभा के अंतर्गत आता है. यह भी जानना जरूरी है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर के घर भी इसी राष्ट्रीय राजमार्ग के जद में आते हैं.
Read More at www.abplive.com