IND vs PAK Asia Cup: किसी भारतीय को नहीं होगा यकीन, पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने बताया भारत-पाक मैच में किसकी होगी जीत?

अक्सर भारत के खिलाफ जहरीले बयान देने वाले शाहिद अफरीदी ने भी मान लिया है कि एशिया कप के मैच में भारतीय टीम जीत की दावेदार होगी. भारत बनाम पाकिस्तान मैच आज रात 8 बजे से खेला जाना है. उनके अलावा 2 अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी माना है कि टीम इंडिया के आगे पाकिस्तान के जीतने का कोई चांस ही नहीं है. वो पुरानी बातें हैं, जब भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट टीमों को बराबरी के स्तर पर रखा जाता था, लेकिन अब दोनों टीमों में बहुत बड़ा अंतर पैदा हो चुका है. रैंकिंग से ही यह बात सिद्ध हो जाती है, क्योंकि भारत टी20 में दुनिया की नंबर-1 टीम है, जबकि रैंकिंग में पाकिस्तान आठवें स्थान पर है.

शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम के आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा, “आप टीम इंडिया में आने वाले नए खिलाड़ियों को देखिए, वो सब आत्मविश्वास से भरे रहते हैं. उन्हें कोई डर या दबाव नहीं होता, वो पहले ही लोगन से खचाखच भरे स्टेडियम में सौ से ज्यादा मैच खेल चुके होते हैं. वो इंटरनेशनल स्टार खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके होते हैं. उनकी बी टीम भी एशिया कप जीतने की काबिलियत रखती है.”

शोएब अख्तर और रमीज राजा ने पाकिस्तान की खोली पोल

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने कहा कि भारत को हराने के लिए पाकिस्तान टीम को किसी चमत्कार की जरूरत होगी. वहीं शोएब मलिक ने बहुत बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ ये मैच पाकिस्तान टीम को विश्व क्रिकेट में उसकी जगह दिखाने वाला है.

शोएब अख्तर भी अपनी ही टीम की पोल खोलने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों के आगे पाक टीम की बल्लेबाजी बिखर जाएगी. उन्होंने कहा, “ओमान जैसी टीमों के खिलाफ बच सकते हो, लेकिन भारत के खिलाफ नहीं. जसप्रीत बुमराह को कैसे खेलोगे.” पाकिस्तानी क्रिकेटरों की इन बातों पर किसी भारतीय को यकीन नहीं होगा, क्योंकि जो हमेशा पाक टीम के अच्छे-अच्छे पहलुओं को गिनवाते रहते हैं, वो अब भारतीय टीम के जीतने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: ‘कोई भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहता’, भारत-पाक मैच से पहले हुआ हैरान करने वाला दावा

Read More at www.abplive.com