Sangeeta Phogat Father in Law Death: ससुर के निधन की खबर सुन रो पड़ीं संगीता, बीच में छोड़ा Rise and Fall शो

Sangeeta Phogat Father in Law Death: रियलिटी शो Rise and Fall की कंटेस्टेंट संगीता फोगाट के पति पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का 11 सितंबर की शाम को निधन हुआ था। सोशल मीडिया पर बजरंग पुनिया की पोस्ट से ही उनके फैंस को इस खबर के बारे में पता चला था। बजरंग पुनिया ने लिखा था कि पिता की मेहनत से ही वह इस मुकाम पर पहुंचे वे। वह हमारे घर की रीढ़ थे। बजरंग के बड़े भाई हरेंद्र ने पिता की पार्थिव देह को मुख्यााग्नि दी। रेसलर साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान और बबीता फोगाट के पति विवेक सुहाग भी पुनिया के अंतिम संस्कार में पहुंचे।

कौन थे बलवान पूनिया

बजरंग पुनिया के पिता बलवान पुनिया खुद एक पहलवान थे। बजरंग पुनिया को कुश्ती के दांव पेंच उनके पिता ने ही सिखाए थे। हरियाणा के झज्जर जिले के खुडन गांव में पले-बढ़े बजरंग पुनिया का परिवार पिछले कई साल से सोनीपत के मॉडल टाउन में रहता है। बलवान पूनिया के अंतिम संस्कार से पहले उनकी पार्थिक देह गांव खुड्डन में ही अंतिम दर्शन के लिए रखी गई थी। बजरंग के बड़े भाई हरेंद्र ने पिता की पार्थिव देह को मुख्यााग्नि दी। रेसलर साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान और बबीता फोगाट के पति विवेक सुहाग भी पुनिया के अंतिम संस्कार में पहुंचे।

किस बीमारी से जूझ रहे थे बलवान पूनिया

दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में दाखिल रहे बलवान पूनिया फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके दोनों फेफड़ों खराब हो गए थे। गुरुवार शाम को उन्होंने आखिरी सांस ली। बजरंग के सोनीपत के मॉडल टाउन में सुजान सिंह पार्क के पास घर में सन्नाटा पसरा है। बलवान सिंह रोज सुबह घर के सामने कुर्सी डालकर बैठ जाते। आसपास के लोग उनसे मिलने आते और घंटों बातचीत करते। बलवान सिंह ने हमेशा सादा पहनावा अपनाया।

—विज्ञापन—

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने एकसाथ जाइन की थी कांग्रेस

बजरंग पूनिया अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी है। बजरंग के साथ जींद के जुलाना से विधायक विनेश फोगाट भी कांग्रेस में शामिल हुई थी। सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भी बजरंग पूनिया के पिता के निधन पर दुख जताया। सैलजा ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।

Read More at hindi.news24online.com