भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए या नहीं? जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दिया ये जवाब

दुबई में आज (14 सितंबर, 2025) को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच खेला जाएगा. इसको लेकर देश दो धड़ों में बंट गया है. इनमें से एक पक्ष का मानना है कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने वाला देश है, उसके साथ मैच नहीं होना चाहिए, जबकि दूसरे पक्ष का मानना है कि अगर मैच नहीं खेला जाएगा तो इससे एशिया कप में पाकिस्तान को फायदा पहुंचेगा. इसको लेकर जगद्गगुरु रामभद्राचार्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. रामभद्राचार्य से जब पूछा गया कि पाकिस्तान के साथ भारत के मैच को लेकर आपको कैसा लग रहा है तो इस पर उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है. भगवान भारत को जिताएंगे. 

भारत ने UAE से जीता मैच, पाक ने ओमान को हराया 

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले मैच में यूएई पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान की टीम ने भी ओमान को बड़े अंतर से हराया था. आज ग्रुप ‘A’ की ये दोनों मजबूत टीमें आपस में टकराएंगी इसलिए पूरी दुनिया की नजर इस मैच पर रहेगी.  

हमले में जाने गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने क्या कहा? 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान के साथ हो रहे मैच को लेकर आलोचक मोदी सरकार पर निशाना साधा रहे हैं. वहीं, हमले में जान गंवाने वाले कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच स्वीकार नहीं करना चाहिए था. मुझे लगता है कि बीसीसीआई उन 26 परिवारों के प्रति भावुक नहीं है. उन्‍होंने पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर में हुई हानि को भुला दिया है. मैं हमारे क्रिकेटर से भी पूछना चाहूंगी कि वो ऐसा क्‍यों कर रहे हैं? वे क्‍यों पाकिस्‍तान की टीम के साथ खेलने के तैयार हो गए हैं?’ 

ये भी पढ़ें

किसी ने बॉयकॉट की पैरवी तो किसी ने बताया इतिहास… एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बढ़ा सियासी पारा!

Read More at www.abplive.com