IND vs PAK Boycott: एक ने खाई मां कसम, दूसरे ने कहा बॉयकॉट से कुछ…, भारत-पाक एशिया कप मैच पर क्या बोले फैंस

भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करो, इस मांग ने पूरे भारतवर्ष को हिलाकर रख दिया है. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के कुछ ही महीनों बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच के कारण भारतीय लोगों में रोष है. यह भारत-पाक मैच आज रात 8 बजे से लाइव (IND vs PAK Live Streaming) प्रसारित होगा, लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर इस मैच को बॉयकॉट (India vs Pakistan Boycott News) करने का टॉपिक ट्रेंड कर रहा है. यहां जानिए लोग बॉयकॉट मूवमेंट पर कैसे-कैसे रिएक्शन दे रहे हैं.

‘बॉयकॉट मूवमेंट’ पर लोगों के रिएक्शन

भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करने की मांग इस कदर जोर पकड़ चुकी है कि एक फैन ने मां की कसम खा ली. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं भारतीय हूं, ये सिर्फ एक मैच नहीं है. मैं मां की कसं खाता हूं कि इस मैच को नहीं देखूंगा और ना ही स्कोरकार्ड पर नजर डालूंगा.” वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मैच बॉयकॉट करने से कुछ नहीं होगा. इसके बजाय भारत को कूटनीतिक तरीके से पाकिस्तान को अलग-थलग कर देना चाहिए. एक अन्य व्यक्ति ने भावुक अंदाज में लिखा कि एक मैच के लिए हम उनके चेहरे भूल गए, जिनकी जिंदगी हमेशा के लिए खराब हो गई.

इस मामले पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया बयान दे चुके हैं. उनका कहना था कि टीम इंडिया अगर पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगी तो यह कुछ महीने पहले हुई घटना का करारा जवाब होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ खराब रिश्तों के बावजूद भारतीय टीम को ये मैच खेलना पड़ रहा है, लेकिन भारत सरकार की यही नीति है.

 

Read More at www.abplive.com