NASA Blocks Chinese: टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका ने चीन को तगड़ा झटका दिया है. अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने चीन के छात्रों, नागरिकों और वैज्ञानिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है. राष्ट्रीय सुरक्षा और अमेरिका के स्पेस प्रोग्राम की जासूसी होने की संभावनाओं के चलते ट्रंप सरकार से विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया और गत 5 सितंबर को चीन के चीन के छात्रों, नागरिकों और वैज्ञानिकों को फैसला बता भी दिया गया था.
यह भी पढ़ें: ‘चीन पर लगा दो 100% टैरिफ’, चेतावनी के साथ डोनाल्ड ट्रंप की NATO के 32 सदस्य देशों से अपील
नासा ने लगाए हैं यह सभी प्रतिबंध
अमेरिकी सरकार और नासा के फैसले के अनुसार, नासा में काम कर रहे सभी चीनी नागरिकों, छात्रों और वैज्ञानिकों को सभी प्रोजेक्ट्स से हटा दिया गया है. नासा के किसी भी डिपार्टमेंट तक और इंटरनल सिस्टम तक उनकी पहुंच को ब्लॉक कर दिया गया. अब वे नासा में ऑनलाइन या ऑफलाइन मीटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. नासा की सुविधाओं, कंटेंट और नेटवर्क का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. नासा के किसी प्रोजेक्ट में भी वे शामिल नहीं किए जाएंगे.
ये है नासा का आधिकारिक बयान
नासा की प्रेस सचिव बेथनी स्टीवंस ने ऑफिशियल बयान जारी करके फैसले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि नेशनल सिक्योरिटी, स्पेस प्रोग्राम सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी के मद्देजनर जासूसी आदि की संभावनाओं के चलते बैन लगाया गया है. नासा के एग्जीक्यूटिव एडमिनिस्ट्रेटर सीन डफी ने बताया कि चीन अमेरिका को चांद पर जाने से रोकना चाहता है. वह अमेरिका से पहले चांद पर पहुंचना चाहता है, इसके लिए वह अपने लोगों के जरिए नासा में जासूसी करा सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘न साजिश रचते हैं, न जंग लड़ते हैं’, 100% टैरिफ की मांग पर चीन का डोनाल्ड ट्रंप को कड़ा संदेश
ISS में बैन हैं चीनी अंतरिक्ष यात्री
चीन अंतरिक्ष की दुनिया में तेजी से पांव पसार रहा है। चीन के अंतरिक्ष यात्री पहले से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में बैन हैं. अमेरिका की सरकार ने नासा पर अंतरिक्ष से जुड़ा किसी भी तरह का डेटा और जानकारी चीन के साथ शेयर करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. ऐसे में अब नए प्रतिबंधों से वैज्ञानिक सहयोग पर असर पड़ सकता है. साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े एजुकेशल कोर्स करने वाले छात्रों को भी वीजा और अमेरिका में एंट्री को लेकर नुकसान उठाना पड़ेगा.
Read More at hindi.news24online.com