Stocks to watch: शेयर बाजार में सोमवार, 15 सितंबर को कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। कुछ कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं तो कुछ ने नई साझेदारियां और निवेश योजनाएं घोषित की हैं। वहीं, दवा और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों के रेगुलेटरी अपडेट्स भी चर्चा में रहेंगे। जानिए उन 13 स्टॉक्स के बारे में, जो सोमवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।
सरकारी कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) को अफ्रीका की एक फर्टिलाइजर कंपनी से ₹618 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस ऑर्डर में नई उर्वरक परियोजना की स्थापना के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) और इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट (EPCM) सेवाएं शामिल हैं। यह प्रोजेक्ट 24 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.20 फीसदी गिरकर ₹208.50 पर बंद हुआ।
रिन्यूएबल एनर्जी और इंजीनियरिंग कंपनी शक्ति पंप्स को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से ₹374 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सरकार की Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana / PM-KUSUM B योजना के तहत 34,720 ऑफ-ग्रिड सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए दिया गया है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 6.43 फीसदी चढ़कर ₹861 पर बंद हुआ।
अदाणी पावर को बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी से 2,400 मेगावॉट थर्मल पावर प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल तकनीक से भागलपुर जिले में बनाया जाएगा। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.86 फीसदी की तेजी के साथ ₹648.75 पर बंद हुआ।
सरकारी रेल कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से ₹209.79 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि उसे स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर (SPD) से स्वीकृति पत्र मिला है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.86 फीसदी बढ़कर ₹373.80 पर बंद हुआ।
GMR एयरपोर्ट्स ने अगस्त में पैसेंजर ट्रैफिक में 3.5 फीसदी सालाना गिरावट दर्ज की। इस दौरान कंपनी ने 93.49 लाख पैसेंजर को हैंडल किया। एयरक्राफ्ट मूवमेंट 4 फीसदी से ज्यादा घटा, हालांकि सालाना आधार पर इसमें 4.2 फीसदी बढ़ोतरी होकर यह 58,813 रहा।
एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स ने कहा कि उसकी पनेलाव API-I और API-II फैसिलिटीज को US FDA से Establishment Inspection Report प्राप्त हुई है। 26 से 31 मई के बीच यूनिट की जांच हुई थी। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.18 फीसदी गिरकर ₹945.40 पर बंद हुआ।
डॉ. रेड्डीज़ की हैदराबाद स्थित बायोलॉजिक्स मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को यूएस FDA ने फॉर्म 483 के साथ 5 आपत्तियां जारी की हैं। यह निरीक्षण 4 से 12 सितंबर 2025 के बीच किया गया था। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.84 फीसदी चढ़कर ₹1,314 पर बंद हुआ।
आईटी और इंजीनियरिंग सर्विसेज सेक्टर की कंपनी ASM Technologies Ltd ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक MoU साइन किया है। इसके तहत वह अपने ESDM (Electronics System Design & Manufacturing) कैपेबिलिटी बढ़ाने के लिए ₹250 करोड़ का निवेश करेगी। इस निवेश में 5 एकड़ जमीन पर एक नया अत्याधुनिक डिजाइन सेंटर भी बनाया जाएगा।
डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी DCX Systems Ltd ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक नॉन-बाइंडिंग MoU साइन किया है। इसके तहत कंपनी इजरायल की ELTA Systems और उसकी ग्रुप फर्म्स के साथ साझेदारी में होसुर में एक अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेगी।
डायमंड पावर को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से जामनगर प्रोजेक्ट के लिए 5,403 किलोमीटर AL-59 जेब्रा कंडक्टर की सप्लाई का ₹236.71 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को 30 जून 2026 तक पूरा किया जाना है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.23 फीसदी बढ़कर ₹149.25 पर बंद हुआ।
वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) ने SEPCO इलेक्ट्रिक पावर कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट साइन किया है। इससे 3×660 मेगावॉट थर्मल पावर प्रोजेक्ट से जुड़े EPC कॉन्ट्रैक्ट्स पर लंबे समय से चल रहे विवाद खत्म हो गए हैं। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.92 फीसदी बढ़कर ₹450.50 पर बंद हुआ।
अपोलो हॉस्पिटल्स ने कहा है कि वह Apollo Health and Lifestyle Ltd (AHLL) में IFC की 31% हिस्सेदारी 1,254 करोड़ रुपये में खरीदेगा। इस डील के बाद कंपनी की हिस्सेदारी AHLL में बढ़कर 99.42% हो जाएगी। यह अधिग्रहण CCI की मंजूरी के अधीन है।
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 आईपीओ, अर्बन कंपनी समेत 11 की होगी लिस्टिंग
आदित्य बिड़ला कैपिटल ने 3,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने यह रकम दो ट्रांच में 3.4 लाख सिक्योर्ड NCDs (Non-Convertible Debentures) के अलॉटमेंट के जरिए हासिल की है। इन NCDs को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया गया है।
इन्फो एज को अपनी रियल एस्टेट बिजनेस वर्टिकल 99acres से जुड़े कुछ कर्मचारियों पर पॉलिसी उल्लंघन के आरोपों वाली व्हिसलब्लोअर शिकायत मिली है। कंपनी ने कहा कि मामले की स्वतंत्र जांच के लिए एक एक्सपर्ट लॉ फर्म नियुक्त की गई है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.62 फीसदी गिरकर ₹1,363.40 पर बंद हुआ।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com