मां वैष्णो देवी की यात्रा अगले आदेश तक स्थगित, दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं के सब्र का बांध टूटा

Vaishno Devi Yatra latest Update: मां वैष्णो देवी के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया। श्रद्धालु ने कहा कि पहले हमें यह बताया गया था कि यात्रा आज से शुरू हो रही है, लेकिन जब हम यहां पहुंचे तो पता लगा यात्रा अभी शुरू नहीं होगी। वहीं आपको बता दें कि आज यात्रा बंद का 20वां दिन है। यात्रा 26 अगस्त से बंद है और खराब मौसम के चलते यात्रा अभी भी स्थगित की गई है। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि लोकल लोगों के लिए वैष्णो देवी का भवन खोला जाए, बाहर वालों के लिए चाहे एक महीना और यात्रा स्थगित रखें।

क्या कहते हैं श्राइन बोर्ड के अधिकारी

अधिकारियों ने बताया कि वैष्णो देवी की यात्रा तभी फिर से शुरू होगी जब मौसम में सुधार होगा और मार्ग सुरक्षित घोषित हो जाएंगे। मौसम अनुकूल न होने के यात्रा को दोबारा के शुरू करने का रिस्क नहीं लेना चाहते। दरअसल, लैंड स्लाइड की घटना के बाद भी लगातार बारिश से वैष्णो देवी यात्रा रूट प्रभावित हुआ था, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए आवाजाही असुरक्षित हो गई है।

यात्रा स्थगित रहने से श्रद्धालुओं में निराशा

लंबे समय से यात्रा स्थगित रहने से श्रद्धालुओं में निराशा है, साथ ही यात्रा पर निर्भर स्थानीय कारोबारियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। श्राइन बोर्ड के अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। प्रशासन ने जनता और तीर्थयात्रियों से धैर्य बनाए रखने और अगली सूचना तक मंदिर की ओर अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। 19 दिनों बाद बहुप्रतीक्षित मां वैष्णो देवी यात्रा रविवार से शुरू होने वाली थी, मगर फिर से यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यात्रा स्थगित होने के कारण पवित्र नगरी कटरा में माता के दर्शन करने के लिए पहुंच भक्त निराश हुए है।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com