ये है वो बड़ा कारण, जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ी चाहकर भी नहीं कर पाए भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के छठे मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इस बड़े मुकाबले के लिए दुबई का मंच पूरी तरह से तैयार है, लेकिन उससे पहले यह मैच विवादों में घिर गया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतक हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को बॉयकॉट करने की मांग ने तूल पकड़ लिया है.

हालांकि भारत सरकार और बीसीसीआई इस मैच को कराने के लिए पूरी तरह से पक्ष में है. वहीं भारत में एक पक्ष ऐसा भी है जो इस मैच का पुरजोर विरोध रहा है. भारतीय टीम के खिलाड़ी फैंस के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया उन्हें गद्दार-देशद्रोही से लेकर न जाने क्या कुछ नहीं कहा जा रहा है.

लेकिन एक खिलाड़ी के हाथ में कुछ नहीं होता है कि वह यह फैसला खुद से कर सके कि किस टीम के साथ खेलना है और किस टीम से नहीं? चलिए हम आपको उस बड़े कारण के बारे में बताएंगे कि भारतीय खिलाड़ी चाहकर भी क्यों भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का बॉयकॉट नहीं कर सकते हैं?

IND vs PAK से पहले बॉयकॉट की मांग ने पकड़ा जोर

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच होगा. इस मुकाबले का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. ठीक वैसे वैसे भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को बहिष्कार किए जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया है. भारत में इस मैच के बॉयकॉट को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की गई.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंक हमले के बाद भारतीय लोग अपना रोष दिखा दिखा रहे हैं. एक पक्ष इस मैच के विरोध में खड़ा है. उनका कहना है कि कश्मीर में जो निर्षोश 26 लोग मारे गए थे. यह उनके खून के साथ समझौता है. इस मामले पर पीड़िता का भी बयान सामने आया. उन्होंने पाक मैच को लेकर सख्‍त ऐतराज जताया है. उनका कहना है कि भारत सरकार और बीसीसीआई को बर्बर घटना के बाद पाकिस्तान के साथ किसी भी हालात में मैच नहीं खेलना चाहिए.

खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नंबर-1 पर #BoycottINDvPAK ट्रेंड कर रहा है. इस दौरान विरोध जताने वाले लोग भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. उन्हें काफी बुरा भला कहा जा रहा है. वहीं भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले मौजूदा सरकार का रवैया भी सवालों के घेरे में हैं.

भारतीय खिलाड़ियों की मजबूरी है पाकिस्तान से मैच खेलना ?

जब जब पाकिस्तान से भारत के रिश्ते खराब होते हैं. अगर उस इस स्थिति में मैच खेला जाता है तो सबसे ज्यादा निशाना भारतीय खिलाड़ियों को बनाया जाता है. उनके ऊपर छिंटा कसी करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाती. इस बात का इतिहास गवाह है, वहीं अब ऐसी कंडीशन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में बन गई है.

भारतीय खिलाड़ी चाहकर भी बॉयकॉट मुहीम का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. इसका मतबल यह कतई नहीं है कि उनके मन में देश प्रेम की भावना नहीं है. वह एक आम नागरिक की तरह सच्चे देश भक्त हैं. मगर उनकी पाकिस्तान से खेलने पर कुछ मजबूरियां होती है. जैसे कि खिलाड़ी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा होते हैं. एक खिलाड़ी पर्सनल लेवल पर जाकर किसी मैच में खेलने से मना नहीं कर सकता है.

अगर कोई खिलाड़ी बीसीसीआई के फैसले के खिलाफ जाकर ऐसा करता है तो उसका पूरा करियर खराब हो सकता है. भविष्य में उसे टीम से बाहर किया जाता सकता है. वापसी के लिए सारे रास्ते बंद हो सकते हैं इसलिए बीसीसीआई जो चाहता है भारतीय खिलाड़ियों को उन सब बातों का पालन हर हाल में करना होगा. ऐसे में पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स को एक तरफा दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.

पाकिस्तान से खेलने के पक्ष में क्यों है BCCI ?

भारतीय क्रिक्रेट बोर्ड इन दिनों फैंस के निशाने पर बना हुआ है. पहलगाम हमले से पहले बीसीसीआई एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान से बात भी नहीं कर रहा था. मगर अचानक सब कुछ ऐसा हुआ कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 14 सितंबर को आमने सामने होंगी.

ऐसे में फैंस के मन में एक सवाल यह चल रहा है कि आखिरकार बीसीसीआई पाकिस्तान से मैच खेलने के पक्ष में क्यों है तो इसका जवाब यह है कि बीसीसीआई भारत सरकार के अधिन आता है सरकार अगर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी मंजूरी देती है बीसीसीआई उस फैसले का पालन करेगी. इसका मलतब साफ है कि बीसीसीआई एशिया कप में सरकार की परमिशन मिलने के बाद ही क्रिकेट खेल रहे है.

पाकिस्तान से भारत सरकार की खेल नीति क्या है ?

पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता… जिस पर पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध खत्म करने की बात कही थी. इस पर एक रिपोर्ट्स सामने आई थी. जिसमें खेल मंत्रालय ने अपना रूख साफ कर दिया है.

भारतीय क्रिकेट टीम न द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान जाएगी और ना पाकिस्तान भारत आएगी, हालांकि भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि ACC और ICC के द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल सकती है.

यह भी पढ़े : फैंस के लिए आई खुशखबरी, ऋषभ पंत ने क्रिकेट मैदान पर लौटने का किया फैसला, इस दिन बैट-बल्ले से दिखाएंगे करामात

Read More at hindi.cricketaddictor.com