राजस्थान: ‘ऐसा कहने वाले लोग बेशर्म और चरित्रहीन…’, कैमरा विवाद पर भड़के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

राजस्थान विधानसभा में एक्स्ट्रा कैमरे लगाने को लेकर मचे विवाद पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे कैमरे कांग्रेस दफ्तर में भी लगे हुए हैं और आरोप लगाने वालों का चरित्र संदिग्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि महिला गोपनीयता के नाम पर जो लोग राजनीति कर रहे हैं, वे शर्मनाक और चरित्रहीन हैं.

मदन दिलावर के बयान में कांग्रेस पर हमला

मदन दिलावर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. 14 सितंबर को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जो लोग महिलाओं की निजता की आड़ में राजनीति कर रहे हैं. उनका कहना है कि जिन्होंने ये कहा कि महिलाओं के निजता को देखने के लिए कैमरे लगाए गए वे बेशर्म व चरित्रहीन होते हैं, जो जैसा होता है उसको सभी वैसे ही दिखते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यालय में भी ऐसे ही कैमरे मौजूद हैं.

दिलावर ने राहुल गांधी के एक पुराने बयान का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने खुद कहा था कि मंदिर जाने वाले लोग लड़कियों को परेशान करते हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि वे खुद ऐसा करने जाते हैं?

विधानसभा में कैमरे को लेकर विवाद

राजस्थान विधानसभा में हाल ही में अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं. विपक्षी दल कांग्रेस का आरोप है कि इन कैमरों से महिलाओं की निजता पर हमला हो रहा है. कांग्रेस नेताओं ने इसे “सत्ता द्वारा निगरानी” का मामला बताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. वहीं, सरकार का कहना है कि कैमरे सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए लगाए गए हैं, जिनका गलत मकसद नहीं है.

Read More at www.abplive.com