‘आपरेशन सिंदूर के समय कांग्रेस PAK आर्मी के साथ खड़ी थी’, असम से PM मोदी का बड़ा हमला

असम दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (14 सितंबर) को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़ी होती है और घुसपैठियों को बचाने का काम करती रही है. पीएम मोदी ने कहा कि अब बीजेपी सरकार मिशन मोड में घुसपैठ को रोकने के लिए काम कर रही है. बता दें कि पीएम मोदी जल्द ही असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले बड़े बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 

प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से कहा, “कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब देश आतंकवादी घटनाओं से लहूलुहान था. ऑपरेशन सिंदूर के समय कांग्रेस पाकिस्तान की सेना के साथ खड़ी थी. पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस के लिए एजेंडा बन जाता है.” प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए योजनाबद्ध तरीके से घुसपैठ करवाई. उन्होंने कहा कि असम की हेमंता बिस्वा सरमा सरकार ने लाखों एकड़ जमीन को घुसपैठियों से मुक्त कराया है.

विकास और GST पर क्या बोले पीएम

जनसभा में प्रधानमंत्री ने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने की अपील की. उन्होंने कहा, “जो भी खरीदोगे, स्वदेशी खरीदोगे. किसी को गिफ्ट दोगे, तो मेड इन इंडिया होना चाहिए. उसमें भारत की मिट्टी की महक होनी चाहिए.”

कांग्रेस पर सांस्कृतिक अपमान का आरोप

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर असम के महान कलाकार भूपेन हजारिका का अपमान करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत रत्न दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा था कि “मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है.”

“असम विकास की नई राह पर”

पीएम मोदी ने कहा कि मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ और अब असम विकास की नई राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि हालिया पंचायत चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत इस बात का सबूत है कि जनता डबल इंजन सरकार के काम से खुश है. उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे तेजी से विकास करने वाला देश है और पूर्वोत्तर, खासकर असम, विकास यात्रा में नई पहचान बना रहा है.

ये भी पढ़ें-

किसी ने बॉयकॉट की पैरवी तो किसी ने बताया इतिहास… एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बढ़ा सियासी पारा!

Read More at www.abplive.com