सफेद रंग के ही क्यों होते हैं स्मार्टफोन चार्जर? 99% लोगों को नहीं पता इसके पीछे का राज

Smartphone Charger: आज हर किसी की जिंदगी में स्मार्टफोन चार्जर एक जरूरी गैजेट बन चुका है. आपने गौर किया होगा कि लगभग सभी कंपनियों के चार्जर ज्यादातर सफेद रंग में ही आते हैं. बहुत कम ब्रांड ही काले या किसी और रंग के चार्जर बाजार में उतारते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों चार्जर का रंग ज्यादातर सफेद ही होता है? इसके पीछे की वजह बेहद रोचक है और 99% लोगों को इसका असली राज नहीं पता.

सफेद रंग क्यों चुना जाता है?

स्मार्टफोन कंपनियां चार्जर को सफेद रंग में बनाने के पीछे कई कारण बताती हैं. ऐसा माना जाता है कि सफेद रंग साफ-सुथरा और प्रीमियम लुक देता है. सफेद रंग दूर से ही नया और चमकदार दिखता है जिससे यूज़र पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है. यही वजह है कि ऐप्पल जैसी कंपनियां अपने चार्जर और केबल को हमेशा सफेद ही रखती हैं.

गंदगी और नुकसान जल्दी दिखते हैं

इसके अलावा सफेद रंग पर जरा-सी गंदगी, खरोंच या जलने का निशान तुरंत दिख जाता है. इससे यूज़र को यह पता चल जाता है कि चार्जर खराब हो रहा है या उसमें कोई समस्या आ सकती है. यह एक तरह से सुरक्षा का संकेत भी है. जबकि काले या गहरे रंग के चार्जर में गंदगी आसानी से छिप जाती है और लोग समय रहते खतरे को समझ नहीं पाते.

प्रोडक्शन और लागत में आसानी

सफेद रंग का प्लास्टिक बनाना कंपनियों के लिए आसान और सस्ता पड़ता है. चार्जर बनाने में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक सफेद रंग में आसानी से मोल्ड हो जाता है और इसमें अतिरिक्त कलरिंग की जरूरत भी नहीं पड़ती. यही कारण है कि सफेद चार्जर का बड़ी मात्रा में उत्पादन आसान और किफायती हो जाता है.

सफेद रंग और हीट मैनेजमेंट

चार्जिंग के दौरान चार्जर में गर्मी पैदा होती है. सफेद रंग गर्मी को ज्यादा अवशोषित नहीं करता जबकि काले या गहरे रंग की सतह गर्मी जल्दी सोख लेती है. यही कारण है कि सफेद रंग चार्जर को अपेक्षाकृत ठंडा रखने में मदद करता है और उसकी उम्र बढ़ा देता है.

ब्रांडिंग और मार्केटिंग का खेल

सफेद रंग को शांति, सादगी और भरोसे का प्रतीक माना जाता है. यह भी एक कारण माना जाता है कि कंपनियां इसे अपनी ब्रांडिंग का हिस्सा बनाती हैं. खासकर ऐप्पल ने सफेद चार्जर और केबल को एक तरह से स्टैंडर्ड बना दिया है. बाद में दूसरी कंपनियों ने भी इस ट्रेंड को अपनाया ताकि उनका प्रोडक्ट ज्यादा आकर्षक और भरोसेमंद लगे.

तो क्या काले चार्जर खराब होते हैं?

जरूरी नहीं कि काले या किसी और रंग के चार्जर खराब हों. कई ब्रांड अब अलग-अलग रंगों के चार्जर भी लॉन्च कर रहे हैं ताकि यूज़र्स को प्रीमियम और पर्सनलाइज्ड लुक मिल सके. लेकिन ज्यादातर कंपनियां अब भी सफेद रंग को ही प्राथमिकता देती हैं क्योंकि यह सुरक्षित, किफायती और यूनिवर्सल माना जाता है.

यह भी पढ़ें:

ये है दुनिया का सबसे अमीर YouTuber, जानिए 5 मिनट की वीडियो पर कितनी होगी है कमाई

Read More at www.abplive.com