
नौ ग्रहों में शनि का महत्व काफी अहम है. शनि न्यायप्रधान, कर्मफलदाता और मोक्ष प्रदाता के रूप में जाने जाते हैं. जो जातक के जीवन में विषम परिस्थितियों के जरिए उसका मार्ग दर्शन करते हैं. शनि देव किसी को दंड नहीं बल्कि जीवन जीने का सही सबक सिखाते हैं. शनि की सीधी और उल्टी चाल दोनों ही जातक के जीवन में विशेष प्रभाव डालती है.

शनि देव ने तकरीबन 30 साल बाद गुरु की राशि मीन में प्रवेश किया है. इस दौरान उनकी चाल में कई तरह के बदलाव होंगे, जिसका प्रभाव देश-दुनिया में भी देखने को मिलेगा. शनि देव इसी साल जुलाई के महीने में मीन राशि में व्रकी हुए थे और वर्तमान समय में उनकी यही अवस्था है.

शनि वक्री हुए हैं, तो मार्गी भी होंगे. शनि कब मार्गी होने जा रहे हैं? कौन सी राशियां शनि मार्गी के कारण मालामाल हो सकती है. आज के लेख में हम आपको इसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.

वैदिक पंचांग और ज्योतिषीय के मुताबिक इस साल शनि देव 28 नवंबर को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर मीन राशि में मार्गी होंगे. शनि के मार्गी होने के से कई राशियों के किस्मत के ताले खुल सकते हैं. नौकरी, बिजनेस और करियर से जुड़े क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां?

शनि की सीधी चाल से कुंभ राशि के जातकों को भी फायदा मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव ही हैं. शनि कुंभ राशि में दूसरे ग्रह में मार्गी होंगे, जिसे ज्योतिष शास्त्र में धन और वाणी का भाव माना जाता है. कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती का अंतिम चरण भी चल रहा है. इस स्थिति में अचानक धन का लाभ और रुका हुआ पैसा मिल सकता है. कारोबार में अच्छा लाभ कमा सकते हैं. जो लोग संचार, वाणी या टेक्निकल फील्ड से जुड़े हैं, उनके लिए ये समय काफी ज्यादा लाभकारी सिद्ध सबित होने वाला है.वैवाहिक जीवन में समस्याएं दूर होंगी.

मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि मार्गी का समय बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. शनि की सीधी चाल चलने से इस राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा. रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में उनके काम को लेकर प्रशंसा मिल सकती है. वेतन वृद्धि के साथ काम में नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती है. व्यापार के क्षेत्र में लाभ कमाने के भरपूर योग बन सकते हैं. पूर्व के निवेश से अच्छा रिर्टन प्राप्त हो सकता है. व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.

शनि मार्गी का सकारात्मक प्रभाव वृषभ राशि पर देखने को मिल सकता है. शनि देव वृषभ राशि के 11वें भाव में विराजमान होंगे, जो आय और लाभ का भाव माना जाता है. इस स्थिति में आपकी आय में काफी बेहतर सुधार देखने को मिल सकता है. नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस में प्रमोशन मिल सकता है. बात की जाए बिजनेस की तो, व्यापार में नए संबंध स्थापित होंगे, जो कई अहम डील आपके खाते में डाल सकती है. शनि मार्गी के दौरान वृषभ राशि के जातकों को पैसा कमाने का भरपूर अवसर मिल सकता है.
Published at : 14 Sep 2025 11:42 AM (IST)
धर्म फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com