Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स 1,193.94 अंक यानी 1.47% बढ़ा. इस तेजी का असर देश की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों पर भी दिखा. इनमें से 8 कंपनियों का मार्केट कैप कुल 1.69 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया. शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा फायदे में रही.
टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस को फायदा हुआ. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एलआईसी के मूल्यांकन में गिरावट आई.
ये भी पढ़ें- 52 वीक लो से 65% चढ़ गया ये ज्वेलरी स्टॉक!कंपनी ने बिजनेस को लेकर दी बड़ी जानकारी, फोकस में रहेगा शेयर
किन कंपनियों को फायदा हुआ?
- रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैप ₹27,741.57 करोड़ बढ़कर ₹18,87,509.28 करोड़ पर पहुंच गया.
- टीसीएस (TCS) में सबसे बड़ा उछाल आया. कंपनी का मार्केट कैप ₹30,970.83 करोड़ बढ़कर ₹11,33,926.72 करोड़ हो गया.
- एसबीआई (SBI) का वेल्यूएशन ₹15,092.06 करोड़ बढ़कर ₹7,59,956.75 करोड़ रहा.
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को ₹10,644.91 करोड़ का फायदा हुआ, और इसका मार्केट कैप ₹10,12,362.33 करोड़ हो गया.
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बाजार हैसियत ₹6,141.63 करोड़ बढ़कर ₹14,84,585.95 करोड़ हो गई.
- भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप ₹4,390.62 करोड़ बढ़कर ₹10,85,737.87 करोड़ हो गया.
- बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का बाजार पूंजीकरण ₹40,788.38 करोड़ बढ़कर ₹6,24,239.65 करोड़ हो गया.
- इन्फोसिस (Infosys) का बाजार मूल्य ₹33,736.83 करोड़ बढ़कर ₹6,33,773.30 करोड़ पर पहुंच गया.
किसे नुकसान हुआ?
- इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप ₹12,429.34 करोड़ घटकर ₹6,06,265.03 करोड़ रह गया.
- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बाजार हैसियत ₹1,454.75 करोड़ घटकर ₹5,53,152.67 करोड़ रह गई.
टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग
Add Zee Business as a Preferred Source
टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल: पिछले हफ्ते शेयर बाजार का रुख कैसा रहा?
बाजार में सकारात्मक माहौल रहा
सवाल: देश की टॉप 10 कंपनियों पर इसका क्या असर पड़ा?
टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.69 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया
सवाल: किस कंपनियों को नुकसान हुआ?
नुकसान वाली कंपनियां एचयूएल और एलआईसी रही.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)
Read More at www.zeebiz.com