Rishabh Pant : आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने आईपीएल 2026 से पहले अपनी टीम के नये कप्तान का ऐलान किया है। आईपीएल 2025 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 27 करोड़ की भारी कीमत पर ख़रीदा और टीम की कप्तानी भी सौंपी थी।
उनकी अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम प्लेऑफ से पहले बाहर हो गई। आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ ने 14 मैचों में सिर्फ 6 मुकाबलो में जीत हासिल की थी जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा। अंक तालिका में वह सातवें स्थान पर रही। आईपीएल 2026 से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बेस्ट फ्रेंड को कप्तानी सौंपी गयी हैं।
IPL 2026 से पहले Rishabh Pant के बेस्ट फ्रेंड को मिली कप्तानी
आईपीएल 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रैंचाइज़ी की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बेस्ट फ्रेंड को सौंपी गई हैं। यह कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मारक्रम हैं। जिन्हें SA टी20 में लखनऊ सुपर जायंट्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया गया है।
टीम ने आधिकारिक रूप से सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की, जिससे साफ हो गया है कि अब टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी के हाथों में होगी जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं।
आईपीएल और डरबन का कनेक्शन
डरबन सुपर जायंट्स, आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से जुड़ी हुई टीम है। दिलचस्प बात यह है कि मार्करम आईपीएल 2025 में लखनऊ की तरफ से खेलते नजर आए थे। वहां वह बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे और बेहतरीन प्रदर्शन किया। यही वजह है कि टीम के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें साउथ अफ्रीका लीग में भी बड़ी भूमिका देने का फैसला किया। हालांकि LSG के कप्तान अभी भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही हैं।
एडेन मार्करम का कप्तानी अनुभव
एलएसजी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में आईपीएल खेलने वाले एडेन मार्करम पिछले तीन सीजन तक सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में ईस्टर्न केप ने 2023 और 2024 में खिताब जीता था, जबकि 2025 में टीम फाइनल तक पहुंचकर उपविजेता बनी। कप्तान के तौर पर उनका यह रिकॉर्ड इस बात को साबित करता है कि वह दबाव में बेहतर फैसले लेने में सक्षम हैं।
मार्करम सिर्फ फ्रेंचाइजी स्तर पर ही नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के भी कप्तान रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचा था।
डरबन सुपर जायंट्स की उम्मीदें
हैरानी की बात यह है कि जैसे अभी तक IPL में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली टीम लखनऊ एक भी खिताब नहीं जीत सकती है उसी तरह डरबन सुपर जायंट्स अभी तक एक भी सीजन में खिताब नहीं जीत सके हैं। हालांकि, 2024 में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन वहां उसे सनराइजर्स ईस्टर्न केप के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने इस बार कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है।
पिछले सीजन टीम की कप्तानी केशव महाराज के पास थी। लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। अब मार्करम के अनुभव और उनकी जीत की आदत को देखते हुए टीम को उनसे पहली बार चैंपियन बनने की उम्मीद है।
Aiden Markram. That’s it, that’s the 𝘊𝘢𝘱𝘵𝘢𝘪𝘯💙 pic.twitter.com/fKVXYZRJc4
— Durban’s Super Giants (@DurbansSG) September 13, 2025
SAT20 नीलामी में दूसरे महंगे खिलाड़ी बने मारक्रम
इस सीजन की नीलामी में डरबन सुपर जायंट्स ने एडेन मार्करम को 14 मिलियन रैंड में खरीदा। भारतीय रुपये में देखें तो यह रकम करीब सात करोड़ रुपये बैठती है। इस कीमत पर वह लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।जबकि दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवल्ड ब्रेविस इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
उन्हें प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 16.5 मिलियन रैंड यानि 8.31 करोड़ में ख़रीदा। इससे साफ है कि फ्रेंचाइजी ने उन पर बड़ा दांव लगाया है और उन्हें भरोसा है कि वह टीम को ट्रॉफी तक ले जाएंगे।
नए खिलाड़ियों के साथ मजबूत हुई टीम
मार्करम के अलावा डरबन ने नीलामी में कई और खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है। इनमें तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर गेराल्ड कोएत्ज़ी, युवा पेसर क्वेना मफाका और बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम शामिल हैं। घरेलू क्रिकेट से एथन बॉश, एंडिले सिमेलाने और मार्केस एकरमैन को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। इन खिलाड़ियों के जुड़ने से डरबन की टीम पहले से ज्यादा संतुलित और गहराई वाली दिखाई दे रही है।
बल्लेबाज के रूप में मार्करम का रिकॉर्ड
मार्करम सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि लीग के भरोसेमंद बल्लेबाजों में भी गिने जाते हैं। अब तक खेले तीन सीजन में उन्होंने 36 मैचों की 34 पारियों में 967 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट और स्थिरता टीम के लिए अहम साबित हो सकती है। इसके अलावा बात करें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तो वो अभी भी एलएसजी टीम की कप्तानी के पद पर बने हुए हैं और इन दिनों पैर में इंजरी की वजह से रिकवरी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : अगली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए गंभीर-गिल ने तैयार कर ली टीम इंडिया, 17 सदस्यीय दल में केएल, जायसवाल, बुमराह, सिराज..
Read More at hindi.cricketaddictor.com