हिमाचल आपदा: केंद्र सरकार ने दी 1500 करोड़ की सहायता, राहत कार्य में तेजी के लिए 7 केंद्रीय मंत्री करेंगे दौरा

हिमाचल बीजेपी प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए आपदा प्रभावित क्षेत्रों को 1,500 करोड़ रुपये से अधिक सहायता राशि स्वीकृति प्रदान की गई है. भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश इकाई इस निर्णय का हार्दिक स्वागत करती है, जो आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास विस्थापित करेगा और प्रदेश में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के राहत कार्यों को गति देगा. हिमाचल प्रदेश में चंबा, मंडी और कुल्लू जिला में भारी नुकसान हुआ है जिस पर केंद्र सरकार की कड़ी नजर है.

पायल वैद्य ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर प्रदेश में आई भीषण आपदा के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस प्राकृतिक आपदा में फसलों एवं संपत्ति को भारी क्षति पहुंची है तथा जन-धन की हानि हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है .

‘पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं राहत और पुनर्वास कार्यों में’

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ सहित सरकार की सभी एजेंसियां और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस समय राहत और पुनर्वास कार्यों में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं. केंद्र सरकार द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सहायता हेतु हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये और पंजाब के आपदा राहत कोष में पहले से मौजूद 12000 करोड़ के अतिरिक्त पंजाब के लिए 1,600 करोड़ रुपये की अंतरिम राशि की घोषणा की गई है.

पायल वैद्य ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार, बीजेपी संगठन एवं केंद्र सरकार के मंत्रीगण द्वारा सेवा कार्यों में सक्रिय सहयोग दिया जाना है. इस क्रम में, केंद्र सरकार के राज्य मंत्रियों को यह अपेक्षित है कि वे दिनांक 12 सितम्बर 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक, किसी भी दो दिन बाढ़ प्रभावित प्रदेशों में तहसील स्तर पर चल रहे सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, 12-16 सितंबर 2025 के मध्य विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों का हिमाचल प्रदेश दौरा निर्धारित है.

केंद्रीय मंत्रियों का दौरा विवरण:

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर जो 12-13 सितंबर 2025 को मनाली में दौरा करेंगी. वहीं शांतनु ठाकुर जो केंद्रीय राज्य मंत्री, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग हैं, वह 12-13 सितंबर 2025 को बंजार का दौरा करेंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री अजय टम्टा 14-15 सितंबर 2025 को सिराज, मंडी, कुल्लू का दौरा करेंगे.

केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके 13-14 सितंबर 2025 को भटियात, भरमौर का दौरा करेंगे. इसके साथ ही तीन और केंद्रीय मंत्री, डॉ. सुकांता मजूमदा, जितिन प्रसाद और जाधव राव गणपत राव जो हिमाचल प्रदेश दौरा का दौरा करेंगे.

पायल वैद्य ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर का हिमाचल दौरा 12 सितंबर 2025 को शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश इकाई की ओर से इन मंत्रियों का हार्दिक स्वागत करती है और केंद्र सरकार के इस दूरदर्शी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों आभार व्यक्त करती है. यह कदम हिमाचल प्रदेश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.

उन्होंने कहा कि सभी मंत्री चंबा मंडी और कुल्लू जिले में प्रवास करेंगे और उसके बाद अपने प्रवास की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे.

Read More at www.abplive.com