भारत-नेपाल सीमा से SSB ने कई विदेशी नागरिकों को पकड़ा, विरोध प्रदर्शनों के दौरान जेल से भागने का शक

सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने शनिवार (13 सितंबर, 2025) को अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो नाइजीरियाई और एक ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि इन विदेशी नागरिकों के हाल ही में नेपाल में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान जेलों से भागने का संदेह है.

अधिकारियों के कहा कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने वाले अर्द्धसैनिक बल और राज्य पुलिस ने अब तक इस 1,751 किलोमीटर लंबी बिना बाड़ वाली सीमा पर विभिन्न स्थानों से 75 से अधिक लोगों को पकड़ा है. इनमें नाइजीरिया के दो नागरिक, ब्राजील का एक नागरिक, एक बांग्लादेशी नागरिक और कुछ भारतीय शामिल हैं.

बिहार, यूपी, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से पकड़े गए विदेशी नागरिक

अधिकारियों के अनुसार, पड़ोसी देश नेपाल में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान विभिन्न जेलों से भागने के बाद पिछले तीन-चार दिनों में इन लोगों को सीमा से पकड़ा गया है. अधिकारियों ने कहा कि इनमें से लगभग 43 लोग बिहार से, 22 उत्तर प्रदेश से, आठ उत्तराखंड से और दो पश्चिम बंगाल से पकड़े गए हैं.

उन्होंने कहा कि नाइजीरियाई और ब्राजीलियाई नागरिकों को शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को बिहार के क्षेत्र (जयनगर) से पकड़ा गया, जबकि बांग्लादेशी नागरिक को कुछ दिन पहले बिहार से ही पकड़ा गया था. भारत-नेपाल की सीमा पांच राज्यों के 20 जिलों में फैली हुई है.

SSB ने नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एसएसबी ने नेपाल में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए तीन आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हेल्पलाइन नंबर 1903 के अलावा दो अन्य हेल्पलाइन नंबर 0522-2728816 और 0522-298657 भी उपलब्ध हैं.

नेपाल में अगले संसदीय चुनाव के लिए तारीखों की हुई घोषणा

नेपाल में अगले संसदीय चुनाव पांच मार्च, 2026 को होंगे. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के कार्यालय ने शनिवार (13 सितंबर, 2025) को यह घोषणा की. यह घोषणा एक सप्ताह तक चले हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद की गई है, जिसके कारण के. पी. शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और सुशीला कार्की नेपाल के अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री बनी. इसके साथ ही, सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

वहीं, नेपाल पुलिस ने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को कहा था कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान एक भारतीय महिला समेत कम से कम 51 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढे़ंः Gen-Z ने छुड़ाया, लेकिन नेपाल में अंतरिम सरकार बनते ही जेल लौटा ये बड़ा नेता, पुलिस ने वापस भेजा

Read More at www.abplive.com