बिहार कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का AI वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की थी. दिल्ली ने कांग्रेस और कांग्रेस आईटी सेल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकेत गुप्ता की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में FIR दर्ज की गई है. शिकायत के मुताबिक 10 सितंबर 2025 को शाम 6:12 बजे कांग्रेस की आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल (INC बिहार) से प्लेटफॉर्म X पर एक AI जनरेटेड फर्जी वीडियो जारी किया गया. इस वीडियो में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां की छवि को विकृत तरीके से दिखाया गया.
बीजेपी का कहना है कि ये वीडियो ना केवल प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए बनाया गया. बल्कि महिला गरिमा और मातृत्व का भी अपमान है. शिकायत में ये भी कहा गया कि 27-28 अगस्त को बिहार के दरभंगा में आयोजित कांग्रेस-राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र व अशोभनीय टिप्पणियां की गई. पुलिस ने शिकायत को गंभीर मानते हुए FIR दर्ज की है.
क्या है वीडियो में?
36 सेकंड के वीडियो पर “एआई जनरेटेड” लिखा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “मां साहब के सपनों में आती हैं. इस वीडियो को लेकर जहां बीजेपी भड़क गई तो वहीं कांग्रेस की तरफ से कहा कि वीडियो में कोई आपत्तिजनक बातचीत नहीं है. बीजेपी नेतओं के आश्चर्य जताते हुए कहा है कि मोदी को निशाना बनाने के लिए वह कितना नीचे गिर सकती है.
यह भी पढ़ें : 3 दिन में मणिपुर समेत 5 राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, 71850 करोड़ की देंगे सौगात
इसे पहले बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री और उनकी मां पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. यह टिप्पणी INDIA गठबंधन के मंच से की गई थी. इसको लेकर जमकर विवाद हुआ. हालांकि जिस वक्त पीएम मोदी और उनकी मां पर टिप्पणी की गई, उस दौरान मंच पर कोई भी वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं था.
Read More at hindi.news24online.com