अलीगढ़ में स्क्रैप कारोबारी से लूट का खुलासा, मुनीम ही निकला मास्टरमाइंड, 2 गिरफ्तार

अलीगढ़ पुलिस ने स्क्रैप व्यापारी से लूट का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 10 लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं, पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब जाकर गिरफ्तार किया.

दरअसल, यह पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली गोरई क्षेत्र के बरेली हाईवे के समीप का है. पुलिस जांच में सामने आया कि मुनीम ने ही अपने भाई के साथ मिलकर हाथरस के स्क्रैप व्यापारी से 10 लाख रुपये की लूट की साजिश रची थी लेकिन पुलिस जांच में यह कहानी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

व्यापारी के मुनीम ने रचा था षड्यंत्र

बताया जाता कि हाथरस के व्यापारी का लेनदेन उसका मुनीम ही करता था, व्यापारी के भरोसेमंद मुनीम दीपक ने ही अपने मालिक की मेहनत की कमाई को हड़पने की साजिश रची. मुनीम दीपक ने बीते दिनों को पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने हाईवे पर टक्कर मारकर 10 लाख 40 हजार रुपये की लूट की वारदात की.

पुलिस ने लूट की रकम की बरामद

इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीमों ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गहराई से जांच की, तो मुनीम की कहानी खोखली निकली. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ही भाई कृष्ण के साथ मिलकर पैसे हड़पने की योजना बनाई थी. पुलिस ने लूट की रकम व बुलेट बाइक बरामद की है.

सलाखों के पीछे भेजे गए आरोपी

एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि पुलिस ने न केवल मुनीम और उसके भाई को गिरफ्तार किया, बल्कि लूट की रकम भी बरामद की. अब दोनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं. घटना का खुलासा होने के बाद व्यापारियों ने पुलिस टीम का स्वागत किया है.

Read More at www.abplive.com