जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ‘आप’ के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने के बाद शनिवार (13 सितंबर) को लगातार 5वें दिन भी सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में ढील दी गई. प्रशासन ने व्यापारियों को शाम 6 बजे तक अपनी दुकानें खुली रखने की अनुमति देने के लिए प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की.
डोडा जिले के डीसी हरविंदर सिंह ने कहा, “पिछले 3 दिनों से हमारे यहां शांतिपूर्ण माहौल रहा है. हमने सिविल सोसाइटी के लोगों से भी मुलाकात की है. जहां भी लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा है, वहां बाज़ार खोल दिए गए हैं और कुछ इलाकों में शाम को फिर से ढील दी गई.”
#WATCH | Doda, J&K: The district administration in Doda announced a relaxation in restrictions for allowing traders to keep their shops open till 6 PM. pic.twitter.com/diYFLHzD8c
— ANI (@ANI) September 13, 2025
डोडा में शांतिपूर्ण माहौल है- डीसी
उन्होंने कहा, ”इसी आधार पर आगे क्या करना है, यह तय किया जाएगा. जिला बहुत शांतिपूर्ण है और विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है…इसमें जो सिविल सप्लाई और जरूरी चीजें हैं, उनकी जो गाड़ियां अटकी थीं, वो सारी चीजें भी रिलीज हो गई हैं. कुछ जगहों पर लोगों की जो दिक्कतें आ रही हैं, वो हम पूरी कर पाएंगे. हम अंदर ही अंदर मैनेज कर रहे हैं लेकिन समय के साथ ये सारी चीजें हम कर पाएंगे.”
#WATCH | Doda, J&K: On announcing the relaxation in restrictions for allowing traders to keep their shops open till 6 PM, DC, Harvinder Singh, says, “For the last 3 days, we have had a peaceful atmosphere… We also met the civil societies… Wherever people have maintained a… https://t.co/SdxWk6IcUg pic.twitter.com/I8CsXKRDyD
— ANI (@ANI) September 13, 2025
पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को दिक्कत न हो- डीसी
डीसी ने ये भी कहा, ”हम आश्वस्त कर रहे हैं कि जो हमारे इलाके हैं वहां सरकार की जो सेवाएं वो लोगों को समय पर मिले. इन सारी चीजों पर हमारी नजर बनी हुई है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि हमारे इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के नंबर आपके पास हैं, हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को दिक्कतें न हों.”
डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द
उन्होंने ये भी कहा, ”डॉक्टर्स और जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को अभी छुट्टी पर न जाने के निर्देश दिए गए हैं. जहां-जहां जो भी लोग परेशान हैं, उनको जिस चीज की जरूरत है, वो हमें इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पर कॉल करें. हम आपकी जो खिदमत कर पाएंगे, उसे करेंगे.”
मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद हिंसक प्रदर्शन
AAP की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख और विधायक मेहराज मलिक को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में सोमवार (08 सितंबर) को हिरासत में लिया गया था. उनको हिरासत में लिए जाने के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसके बाद अधिकारियों ने निषेधाज्ञा लागू कर दी और मोबाइल इंटरनेट तथा ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद कर दीं.
डोडा में शुक्रवार (12 सितंबर) शाम को भी इन प्रतिबंधों में दो घंटे की ढील दी गई थी, हालांकि पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान सड़कों पर गश्त करते रहे.
Read More at www.abplive.com