Stock in Focus: पावर सेक्टर की दो कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। पहला ऑर्डर देश की बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर कंपनियों में से एक अदाणी पावर लिमिटेड को मिला है। इसे बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी ने दिया है। इसके तहत अदाणी पावर को भागलपुर के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट का पावर प्लांट लगाना है।
कंपनी ने राज्य की पावर यूटिलिटी के साथ 25 साल का समझौता किया है। इसके तहत इस नए अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल प्लांट से मिलने वाली बिजली सप्लाई होगी। पूरा प्रोजेक्ट 60 महीने यानी करीब 5 साल में शुरू करने का लक्ष्य है।
प्रोजेक्ट की अहम बातें
यह प्लांट ‘बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट’ मॉडल पर बनेगा और इसमें 800-800 मेगावाट की तीन यूनिट होंगी। बिडिंग प्रक्रिया में अदाणी पावर सबसे कम सप्लाई रेट ₹6.075 प्रति यूनिट ऑफर कर जीत गई। कंपनी इस प्रोजेक्ट और उससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 3 बिलियन डॉलर निवेश करेगी।
कोयले की सप्लाई भारत सरकार की SHAKTI पॉलिसी के तहत सुनिश्चित की गई है। कंपनी का कहना है कि प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान 10,000–12,000 लोगों को रोजगार मिलेगा और संचालन शुरू होने पर करीब 3,000 नौकरियां पैदा होंगी।
अदाणी पावर के शेयरों का हाल
अदाणी पावर के शेयर शुक्रवार को 3.86% की बढ़त के साथ 648.75 रुपये में बंद हुआ। 1 महीने में स्टॉक 10.78% चढ़ा है। पिछले 6 महीने में शेयरों में 26.71% का उछाल दिखा है। अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपये है।
डायमंड पावर को मिला बड़ा ऑर्डर
दूसरा ऑर्डर डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को मिला है। यह ऑर्डर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से जामनगर प्रोजेक्ट के लिए 5,403 किलोमीटर AL-59 जेब्रा कंडक्टर सप्लाई करने का है। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू टैक्स समेत ₹236.71 करोड़ है। इसे 30 जून 2026 तक पूरा करना होगा। डायमंड पावर का कहना है कि यह ऑर्डर उसकी ऑर्डर बुक को मजबूत करेगा और पावर ट्रांसमिशन सेक्टर में उसकी क्षमता को दिखाएगा।
डायमंड पावर के शेयरों का हाल
शुक्रवार को NSE पर कंपनी का शेयर 1.23% की बढ़त के साथ ₹149.25 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 67.51% में बढ़ा है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में डायमंड पावर का शेयर 3.22% नीचे आया है। डायमंड पावर का मार्केट कैप ₹7.91 हजार करोड़ है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com